India Vs England, Day 3, 5th Test : इंग्लैंड की पहली पारी 284 पर ढेर, भारत ने ली 257 रन की बढ़त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

India vs England, Day 3, 5th Test : इंग्लैंड की पहली पारी 284 पर ढेर, भारत ने ली 257 रन की बढ़त

बर्मिंघम में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बिच पाँचवे टेस्ट मैच में भारत ने तीसरे दिन का

बर्मिंघम में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बिच पाँचवे टेस्ट मैच में भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी बढ़त को 257 रन कर लिया है। क्रीज़ पर पुजारा और पंत बने हुए है और भारत का दूसरी पारी में स्कोर 125 रन पर 3 विकेट है। 
तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को 84 रन से आगे बढ़ाया। क्रीज़ पर जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर को 150 के नज़दीक पहुँचाया। इसके बाद बेन स्टोक्स 25 रन के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जसप्रीत बुमराह को कैच दे बैठे। ठाकुर ने एक बार फिर से भारत के लिए विकेट निकाल के दिया जब दूसरी टीम मजबूत स्तिथि में दिख रही थी। लेकिन इसके बाद आए सैम बिल्लिंग्स ने जॉनी बेयरस्टो का अच्छा साथ दिया और दोनों ने मिल कर 92 रन की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 200 के पर ले गए।
 
इसी बीच जॉनी बेयरस्टो(106) ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरा रखते हुए एक और शतक लगया। जॉनी बेयरस्टो का यह लगातार 3 मैचों में तीसरा शतक है। एक समय पर जॉनी बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 30 से भी काम था लेकिन जैसे ही विराट कोहली ने जॉनी बेयरस्टो को स्लेज किया उसके बाद जॉनी का आक्रामक रूप देखने को मिला और फिर जॉनी बेयरस्टो सीधा शतक लगाने के बाद ही रुके। कहीं न कहीं विराट कोहली का स्लेज करना भारत को भारी पड़  गया था। लेकिन शतक लगाने के बाद जॉनी बेयरस्टो शामी की गेंद पर जोर से मारने के प्रयास में स्लिप में खड़े विराट कोहली को ही कैच दे बैठे। जॉनी बेयरस्टो के आउट होने बाद भारतीय गेंदबाज़ो ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को आउट करने में ज्यादा समय नहीं लगाया और आखिरी के तीन विकेट 40 रन अंदर ले कर इंग्लैंड को 284 रन पर रोक दिया। सैम बिल्लिंग्स ने आखिरी में 36 रन का योगदान दिया। 
1656913617 fwy lsdvuaarm0o
भारत की तरफ से गेंदबाज़ी में तीसरे  दिन मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए और वहीं शामी और ठाकुर ने 1-1 विकेट लिए और इंग्लैंड को जल्दी आउट करने में योगदान दिया। इसके बाद दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ी करने भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल 4 रन के स्कोर पर एक बार फिर एंडरसन का सीकर हो गए है। इसके बाद 3 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए हनुमा विहारी(11) एक फिर सेट होने के बाद बहार की गेंद को ड्राइव मारने के चक्कर में स्लिप में जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे। विराट कोहली भी शुरआत में अच्छे ड्राइव के चौके लगाने के बाद एक बार फिर अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और कप्तान स्टोक्स की गेंद पर जो रुट को कैच देकर 20 रन के स्कोर पर आउट हुए। 
1656913648 fwww ylaaaeu86c
हालाँकि इसके बाद 5 नंबर पर बैटिंग करने आए ऋषभ पंत ने पुजारा का एक बार फिर अच्छा साथ देते हुए दोनों ने मिल कर 50 रन की साझेदारी कर ली है और तीसरे दिन के खेल समाप्त होने तक दोनों क्रीज़ पर नाबाद रहे। ओपनिंग करने आए पुजारा ने भी अपनी काउंटी क्रिकेट की फॉर्म को जारी रखते हुए महत्वपूर्ण 50 रन बनाए। भारत की अब कुल बढ़त 257 रन की हो गयी है और अभी दो दिन का खेल बाकी है। ऐसे में आज भारत चाहेगा की जल्द से अपनी बढ़त को 400 के पर पहुँचाए और इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाकर उन्हें आउट कर इस मैच को जीतना चाहेगा और साथ ही 15 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज भी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।