भारत अंडर-19 ने यूएई को 227 रन से हराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत अंडर-19 ने यूएई को 227 रन से हराया

देवदत्त पडिक्कल ने 115 गेंदों पर 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 121 रन बनाये। रावत

सावर : सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और अनुज रावत के शतकों तथा बायें हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई की शानदार गेंदबाजी से भारत अंडर-19 ने रविवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 227 रन से करारी शिकस्त देकर एसीसी अंडर-19 एशिया कप में लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज की। पडिक्कल ने 115 गेंदों पर 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 121 रन बनाये। रावत ने 115 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली जिसमें दस चौके और पांच छक्के शामिल हैं।

इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 205 रन की भागीदारी की जिससे पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यूएई की टीम इसके जवाब में 33.5 ओवर में 127 रन पर सिमट गयी। उसकी तरफ से अली मिर्जा ने सर्वाधिक 41 रन बनाये। भारत के लिये देसाई ने 24 रन देकर छह विकेट लिये। उनके अलावा राजेश मोहंती, साबिर खान, अजय गंगापुरम और समीर चौधरी ने एक-एक विकेट लिया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है।

भारत अंडर-19 की नेपाल पर बड़ी जीत

उसने अपने पहले मैच में शनिवार को नेपाल को 171 रन से हराया था। भारतीय टीम अब ग्रुप ए में दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है। उसका अगला मुकाबला मंगलवार को अफगानिस्तान से होगा। भारत की जीत की नींव पडिक्कल और रावत ने रखी। इन दोनों ने यूएई के कमजोर आक्रमण के सामने शुरू से हावी होने की रणनीति अपनायी। दोनों ने समान अधिकार से रन बटोरे और 34 ओवर तक टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।