18 साल बाद फिर से लॉड्स में जीतने का मौका, सीरीज पर कब्जा करने को तैयार भारत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

18 साल बाद फिर से लॉड्स में जीतने का मौका, सीरीज पर कब्जा करने को तैयार भारत

लॉर्ड्स की पिच पर उछाल ज्यादा है तो यहां गेंदबाजों का दबदबा ज्यादा रहेगा और ऐसे में देखा

भारत इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लॉर्ड्स ग्राउंड पर आज दोनों टीमें भिड़ेगी. मेजबान टीम 2019 में इसी ग्राउंड पर वर्ल्ड कप जीती थी. तब टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन थे. इंग्लैंड के कप्तान को छोड़कर लगभग सारे वहीं खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे जो वर्ल्ड कप में नजर आए थे. जोस बटलर, जॉनी बेस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स सभी आज के मैच में भी नजर आएंगे. हालांकि पहले वनडे में किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं बोला था लेकिन इंग्लैंड का रिकार्ड हमेशा से लॉर्ड्स के मैदान पर शानदार रहा है पर भारत का इतिहास इस ग्राउंड पर औसत का रहा है. मेहमान बनकर गई भारतीय टीम ने अब तक लॉर्ड्स में 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में भारत को जीत मिली है और 3 में हार तो वहीं एक मैच रद्द हो गया था.
1657787905 1
2004 के बाद से भारत कभी भी लॉर्ड्स के मैदान पर एकदिवसीय मुकाबला नहीं जीता है. 18 साल के इस निराशाजनक रिकॉर्ड को भारत हर हाल में खत्म करने की कोशिश करेगा क्योंकि भारतीय टीम ने टेस्ट मैच के बाद टी20 और वनडे में धमाकेदार वापसी की है और अच्छे लय में है.
1657787916 2
यहां के मौसम की जो सूचना हमें मिली है, उसके अनुसार धूप खिली हुई है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री रहने वाला है. टॉस का सिक्का पांच बजे उछाला जाएगा. लॉर्ड्स की पिच पर उछाल ज्यादा है तो यहां गेंदबाजों का दबदबा ज्यादा रहेगा और ऐसे में देखा जाए तो भारतीय गेंदबाज फिलहाल मेजबान टीम के गेंदबाजों से ज्यादा फॉर्म में हैं, तो इस नजरिए से देखा जाए तो भारत का पलड़ा इस वक्त भारी नजर आ रहा है. हालांकि मैच से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता. आज के मैच में टॉस काफी मायने रखेगा दोनों टीम के लिए.
1657787932 3
भारत के लिए यह स्पेशल मैच इसलिए भी है क्योंकि अगर आज भारत मेजबान टीम इंग्लैंड को हरा देता है तो जीत का सुखार खत्म होगा, उसके बाद भारत सीरीज भी अपने नाम कर लेगा और तीसरा ये कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत तीनों फॉर्मेट मिलाकर 100वीं जीत अर्जित कर लेगा. भारत अब तक इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट मिलाकर 257 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 99 में जीत तो वहीं 103 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।