वर्ल्ड कप में एक बार फिर आमने सामने आए भारत-पाकिस्तान, जानिए कब है मुकाबला? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वर्ल्ड कप में एक बार फिर आमने सामने आए भारत-पाकिस्तान, जानिए कब है मुकाबला?

अगले साल चार मार्च से न्यूजीलैंड में शुरू हो रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना

अगले साल चार मार्च से न्यूजीलैंड में शुरू हो रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच अपने सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा, जिसके बाद दो एहम मुकाबले होंगे। इसमें चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया पांच मार्च को हैमिल्टन में मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड से भिड़ेगा, जबकि भारत छह मार्च को टौरंगा में पाकिस्तान का सामना करेगा।
1639569661 59578d114accb
ये टूर्नामेंट 31 दिन चलेगा, जिसमें कुल 31 मैच खेले जाएंगे और आठ टीमें वर्ल्ड कप ट्रॉफी पाने के लिए एक-दूसरे का सामना करेंगी। टूर्नामेंट की मेजबानी छह शहर ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, टौरंगा और वेलिंग्टन करेंगे। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत ने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2017-20 में अपनी बेहतर स्थिति के आधार पर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया, जबकि न्यूजीलैंड ने मेजबान होने के कारण टूर्नामेंट में ऑटोमेटिक जगह बनाई है। 
1639569673 2022 trophy
वहीं कोविड के कारण महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर रद्द कर दिए जाने के बाद बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने अपनी टीम रैंकिंग के आधार पर आखिरी तीन स्थान हासिल किए। इसके अलावा आपको बता दे ये टूर्नामेंट लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा, यानि हर टीम एक-दूसरे का सामना करेगी। और आखिर में टॉप पर रहने वाली चार टीमें प्लेऑफ में प्रवेश करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।