इन दिनों आगामी विश्व कप के शेड्यूल पर काफी ज्यादा बहस छिड़ी हुई है, जिसमें भारत-पाकिस्तान मुकाबला के रिशेड्यूल करने की बात हो रही है। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह का भी कहना है कि आईसीसी के तीन मेंबर्स को इस वर्ल्ड कप के शेड्यूल से समस्या हैं और इस कारण से इसमें बदलाव किए जाएंगे। भारत पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था, मगर अब जय शाह के बयान से साफ हो गया है कि यह महामुकाबला 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर भारत पाकिस्तान का मुकाबला कब होगा और क्यों इस रिशेड्यूल करने का फैसला किया हैं।
दरअसल 15 अक्टूबर को नवरात्रि का शुभ आरंभ है, जिस वजह से क्रिकेट फैंस का भी मानना है कि वो इस मुकाबले को इंजॉय नहीं कर पाएंगे और 15 को मुकाबला होता है तो। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने भी सुरक्षा को लेकर सिफारिश की है क्योंकि उनका भी मानना है कि इस हाई वोल्टेज मुकाबले को और दूसरी तरफ नवरात्रि की सुरक्षा का ध्यान रखना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। वहीं क्यास लगाए जा रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान का यह मुकाबला 143 अक्टूबर को किया जा सकता है, लेकिन इससे भी कई लोग नाराज होंगे, जो कि दूर से ट्रेवल करते हुए अहमदाबाद में मैच देखने पहुंचेंगे। पहले ही खबर आ चुकी थी कि अहमदाबाद में जितनी भी होटल है उनकी बुकिंग हो चुकी है उन दिनों के लिए। ऐसे में अगर भारत-पाक का मुकाबला रिशेड्यूल होता है तो फिर काफी परेशानी होगी।
आज ही के दिन बीसीसीआई की बैठक हुई, जिसमें यह तय हुआ कि विश्व कप के मैचों को रिशेड्यूल किया जाएगा। हालांकि आधिकारिक तौर पर भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के डेट चेंज को लेकर कुछ नहीं कहा गया है, मगर 15 अक्टूबर को लेकर ही शेड्यूल चेंज करने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा हैं। तो इस बात से यह तो पक्का हो गया है कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को नहीं होगा। वहीं अगर 15 के बदले 14 अक्टूबर को यह महामुकाबला खेला जाता है तो फिर इस पर पाकिस्तान की टीम इस पर आपत्ति जताएगा क्योंकि उसे फिर 72 घंटों के अंदर दो मुकाबले खेलने पड़ेंगे। इसके साथ-साथ 14 अक्टूबर को फिर तीन मुकाबले खेले जाएगे क्योंकि 14 अक्टूबर को पहला मुकाबला 10.30 से न्यूजीलैंड बनाव बांग्लादेश का है, वहीं दूसरा मुकाबला दोपहर 2 बजे से इंग्लैंड और अफगानिस्तान का हैं।
इसके अलावा ब्रॉडकास्टर्स को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेंगे क्योंकि किसी भी हाल में ब्रॉडकास्टर्स एक दिन में तीन मुकाबले को ब्रॉडकास्ट नहीं कर सकते हैं। वहीं बीसीसीआई का कहना है कि “तीन सदस्य देशों ने अपने विश्व कप कार्यक्रम में बदलाव के लिए आईसीसी को लिखा है। हम विश्व कप खेलों के दौरान दर्शकों के लिए मुफ्त पीने का पानी उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं। हालांकि, मैच की तारीख और समय में बदलाव होगा, लेकिन मैदान वही रहेगा।” तो अब देखने वाली बात होगी कि रिशेड्यबल मैचों की अब नई तारीख क्या होगी।