भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट: गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर रोका, बल्लेबाजों ने फिर किया निराश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट: गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर रोका, बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

पहली पारी के आधार पर सात रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने दूसरे दिन का खेल

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया लेकिन दूसरी पारी में मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। 
पहली पारी के आधार पर सात रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 90 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं। भारत की कुल बढ़त 97 रन की है। दिन का खेल खत्म होने पर हनुमा विहारी पांच जबकि ऋषभ पंत एक रन बनाकर खेल रहे थे।
दूसरी पारी में ट्रेंट बोल्ट (13 रन पर तीन विकेट) ने गेंद को काफी मूव कराया और भारतीय बल्लेबाजों को लगातार मुसीबत में डालकर रखा। टिम साउथी (20 रन पर एक विकेट), नील वैगनर (18 रन पर एक विकेट) और कोलिन डि ग्रैंडहोम (तीन रन पर एक विकेट) ने भी उनका अच्छा साथ दिया।
 हेगले ओवल में दूसरा दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा जिसमें 262 रन पर 16 विकेट गिरे। न्यूजीलैंड ने अपने सभी 10 जबकि भारत ने छह विकेट गंवाए। इससे पहले शमी (81 रन देकर चार विकेट), बुमराह (62 रन देकर तीन विकेट) और रविंद्र जडेजा (22 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन पर आउट हो गई। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज टाम लैथम ने सर्वाधिक 52 रन बनाए जबकि काइल जैमीसन ने 49 रन की पारी खेली। 
दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत खराब रही। बोल्ट ने पारी के दूसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल (03) को पगबाधा कर दिया। पृथ्वी साव भी 14 रन बनाने के बाद साउथी की बाउंसर पर स्लिप में लैथम को आसान कैच दे बैठे। कप्तान विराट कोहली (14) एक बार फिर लय में नहीं दिखे। 
उन्होंने साउथी पर चौके से खाता खोलने के बाद जेमीसन पर दो चौके मारे लेकिन ग्रैंडहोम की सीधी गेंद को पूरी तरह से चूककर पगबाधा हो गए। चेतेश्वर पुजारा (24) और रहाणे (09) ने इसके बाद कुछ देर विकेटों के पतन पर विराम लगाया। रहाणे हालांकि दो रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब ल वैगनर की गेंद पर ग्रैंडहोम ने डीप स्क्वायर लेग पर उनका कैच टपका दिया।
 रहाणे हालांकि क्रीज पर बिलकुल भी सहज नहीं दिखे और वैगनर की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौट गए। पुजारा भी इसके बाद बोल्ट की तेजी से अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि इस तेज गेंदबाज ने रात्रि प्रहरी उमेश यादव (01) को भी बोल्ड किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।