इंग्लैंड से हार कर WTC प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान से भी पिछड़ा भारत, फाइनल तक का रास्ता तय करना मुश्किल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड से हार कर WTC प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान से भी पिछड़ा भारत, फाइनल तक का रास्ता तय करना मुश्किल

इनफॉर्म टीम इंग्लैंड इस वक्त भले ही लगातार 4 मैच जीत चुकी है लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के

भारत को इंग्लैंड से मिली हार के बाद एक बड़ा झटका लगा है. डब्लूटीसी के प्वाइंट्स टेबल में भारत एक अंक फिसल कर चौथे स्थान पर चला गया है. वहीं इसका सीधा फायदा पाकिस्तान को हुआ, जो तीसरे स्थान हासिल कर लिया है. भारत, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच ना सिर्फ गवाई बल्कि मैच में स्लो-ओवर रेट के लिए 20 प्रतिशत जुर्माना के साथ-साथ 2 प्वाइंट्स भी गंवाए.
1657095971 2
भारतीय टीम मैच में समय से 2 ओवर पीछे चल रही थी और आईसीसी का ये रूल है कि प्रति ओवर लेट होने के एक प्वाइंट्स काटे जाएंगे.  भारत फिलहाल 75 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है. हालांकि प्वाइंट्स के मामले में पाकिस्तान भारत से अभी भी पीछे है. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट्स से ज्यादा महत्व परसेंटेज के होते है और उस मामले में भारत पाकिस्तान से .30 अंक पीछे है. पाकिस्तान जहां 52.38 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है तो वहीं भारत 52.08 प्रतिशत के साथ एक पायदान नीचे है.
1657095979 1
आपको बता दें कि पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया लंबे समय से कायम है. ऑस्ट्रेलिया अगस्त से अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. इस टीम के फिलहाल 84 प्वाइंट्स और 77.78 जीत के प्रतिशत है. इसके बाद दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका 60 अंको के साथ 71.43 जीत प्रतिशत है. इस टूर्नामेंट का फाइनल अगले साल के मार्च में खेला जाएगा. अनुमान लगाएं तो ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में खेलने के चांसेस काफी ज्यादा है. इसके अलावा टॉप चार टीम में से कौन फाइनल में अपनी जगह बनाएगी, इसका अनुमान लगाना फिलहाल मुश्किल है. 
1657095986 3
इसके अलावा पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज, छठे पर श्रीलंका, सातवें पर इंग्लैंड, वर्तमान टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड आठवें स्थान पर है, जो आश्चर्यचकित करने वाला है. इसके बाद आखिरी में 9वें स्थान पर बांग्लादेश है. यहां पर मैं आपको ये भी बताना चाहूंगा कि  इनफॉर्म टीम इंग्लैंड इस वक्त भले ही लगातार 4 मैच जीत चुकी है लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौर से लगभग बाहर है. इस टीम ने पिछले साल से अब तक 7 मैच हारे है और 5 जीत हासिल की है. इंग्लैंड के 64 प्वाइंट्स के साथ मात्र 33.33 ही जीत की प्रतिशत है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।