एशियाड 2018 : भारत ने स्वर्ण का मारा सिक्सर, टेनिस में पुरुषों की युगल स्पर्द्धा में जीता स्वर्ण पदक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एशियाड 2018 : भारत ने स्वर्ण का मारा सिक्सर, टेनिस में पुरुषों की युगल स्पर्द्धा में जीता स्वर्ण पदक

NULL

भारत के रोहन बोपन्ना व दिविज शरण ने टेनिस में पुरुषों की युगल स्पर्द्धा में जीता स्वर्ण पदक. रोहन-दिविज की जोड़ी ने फाइनल में कज़ाकिस्तान की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया। भारत एशियन गेम्स 2018 के दौरान अब तक छह स्वर्ण, चार रजत और 12 रजत पदक जीत चुका है। इससे पहले  दत्तू भोकानल, ओम प्रकाश, स्वर्ण सिंह और सुखमीत सिंह ने रोईंग (नौकायन) के क्वाडरपल स्कल्स में भारत को गोल्ड मेल दिलाया। भारतीय टीम ने फाइनल में 6 मिनट और 17.13 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा का रजत पदक इंडोनेशिया और कांस्य पदक थाईलैंड ने जीता।

MEDAL1
इससे पहले, भारत ने शुक्रवार की शुरुआत दो कांस्‍य पदक जीतकर की थी। भारत की ओर से पहला कांस्‍य रोइंग की लाइटवेट सिंगल्‍स स्‍कल्‍स इवेंट में दुष्‍यंत चौहान ने हासिल किया था। इसके बाद, रोइंग के ही डबल्‍स स्‍कल्‍स इवेंट में भारत के रोहित कुमार और भगवान सिंह ने देश को कांस्‍य पदक दिलाया। तलवारबाजी के महिला वर्ग के ईपी टीम इवेंट में भारत ने इंडोनेशिया को 45-24 से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में स्‍थान बना लिया है।इससे पहले एशियाई खेलों के पांचवें दिन 15 साल के शूटर शार्दुल विहान ने डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता था। भारत ने इसके अलावा पांचवें दिन दो कांस्‍य पदक भी हासिल किए थे और अपने पदकों की संख्‍या को 18 तक पहुंचा दिया था। कबड्डी के पुरुष वर्ग में कल भारत को बड़ा झटका लगा था।
सात बार स्‍वर्ण जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में ईरान के हाथों 18-27 की हार का सामना करना पड़ा। अब तक हर एशियन गेम्‍स में भारतीय टीम स्‍वर्ण जीतती आई है। 28 साल के कबड्डी के इतिहास में यह पहली बार है कि भारतीय टीम को इन खेलों में स्‍वर्ण से वंचित होना पड़ा।

रोइंग ने भारत ने दो कांस्‍य भी जीते
भारत के दुष्यंत ने एशियन गेम्‍स के छठे दिन शुक्रवार को भारत की झोली में कांस्‍य पदक डालकर दिन की अच्छी शुरुआत की. दुष्यंत ने नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर यह पदक जीता। फाइनल में दुष्यंत ने इस स्पर्धा को समाप्त करने में 7 मिनट और 18.76 सेकेंड का समय लगाते हुए कांस्य पर निशाना साधा। दुष्यंत ने 2014 में भी एशियाई खेलों में इसी स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया था। हालांकि, इस बार उनका समय पिछले एशियाई खेलों से बेहतर है। उन्होंने इंचियोन में 2014 में हुए एशियाई खेलों में इस स्पर्धा को 7 मिनट और 26.27 सेकेंड में पूरा किया था। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी ह्यूनसु पार्क ने जीता। उन्होंने 7 मिनट और 12.86 सेकेंड का समय लिया। इसके अलावा, हांगकांग के चुन हिन चियु ने 7 मिनट और 14.16 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक पर कब्जा जमाया. रोइंग के डबल्‍स स्‍कल्‍स इवेंट में भारत के रोहित कुमार और भगवान सिंह ने देश को कांस्‍य पदक दिलाया है। रोइंग में भारत का यह दिन का दूसरा पदक रहा।

तैराकी में भारत के संदीप ने फाइनल में स्‍थान बनाया

भारतीय तैराक संदीप सेजवाल नेशुक्रवार को छठे दिन तैराकी में पुरुषों की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। संदीप ने फाइनल में छठा स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा के हीट-1 में संदीप ने 27.95 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया और फाइनल स्पर्धा में क्वालीफाई किया।.

बैडमिंटन

बैडमिंटन के सिंगल्स वर्ग में पीवी सिंधु ने गुरुवार को संघर्ष के बाद प्री-क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया था. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने अपने अभियान की अच्छी शुरुआत कर भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने अंतिम-32 दौर के मुकाबले में वियतनाम की थी रांग वु को तीन गेमों के मुकाबले में 2-1 से हराया। सिंधु ने 58 मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में रांग को 21-10, 12-21, 23-21 से मात दी। एक अन्य मैच में साइना नेहवाल ने भी आसानी से अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है। बैडमिंटन के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स इवेंट में रंकी रेड्डी और अश्विन पोनप्‍पा की जोड़ी को थाइलैंड की बैडमिंटन जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा है। मिक्‍स्‍ड डबल्‍स वर्ग में ही भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी भी अपना मुकाबला हारकर बाहर हो गई है। इन दोनों को मलेशिया की जोड़ी ने दो गेम के मुकाबले में हराया।

अभियान की अच्छी शुरुआत करते हुए सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बैडमिंटन की पुरुष युगल स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। सात्विक और चिराग की जोड़ी ने पुरुष युगल स्पर्धा के अंतिम-32 दौर में हांगकांग की चुन हेई ताम और योनी चुंग की जोड़ी को मात दी। सात्विक और चिराग की भारतीय जोड़ी ने हेई और चुंग को 32 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-12, 21-14 से मात देकर अंतिम-16 में कदम रखा।

इससे पहले अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला जोड़ी ने पांचवें दिन अच्छी शुरुआत करते हुए बैडमिंटन में महिला युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अश्विनी और रेड्डी की जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में हांगकांग की एनजीए येउंग और एनजी विंग की जोड़ी को मात दी। भारतीय जोड़ी ने इस स्पर्धा में येउंग और विंग की जोड़ी को केवल 32 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-16, 21-15 से मात देकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया। पहले गेम में अश्विनी और रेड्डी ने हांगकांग की जोड़ी पर दबाव बनाए रखा और 14-9 से अच्छी बढ़त हासिल की, लेकिन प्रतिद्वंद्वी जोड़ी ने अच्छी वापसी करतेहुए 15-15 से स्कोर बराबर कर लिया।

इस मौके पर अश्विनी और रेड्डी ने अपनी रणनीति में नया रुख लाते हुए येउंग और विंग की जोड़ी को मौका न देकर इस गेम को 21-16 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी दोनों जोड़ियों के बीच बराबर का संघर्ष देखा गया। एक समय पर दोनों का स्कोर 10-10 से बराबर था लेकिन यहां अपने खेल में वापसी करते हुए अश्विनी और रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने दूसरा गेम 21-15 से अपने नाम कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

शूटिंग

डबल ट्रैप प्रतिस्पर्धा में पदक की उम्मीदें जगी हैं. 15 साल के शार्दुल विहान 141 प्वाइंट्स के साथ हीट में शीर्ष पर रहे. लेकिन अंकुर मित्तल इतने भाग्यशाली साबित नहीं हुए. मित्तल संयुक्त रूप से 8वें नंबर परे रहे। वहीं, महिला वर्ग में निशानेबाज श्रेयसी सिंह और वर्षा बर्मन महिलाओं की डबल ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में पदक से चूक गईं. राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता श्रेयसी को इस स्पर्धा के फाइनल में छठा, तो वर्षा को सातवां स्थान हासिल हुआ।

श्रेयसी ने इस स्पर्धा में 121 अंक हासिल कर छठा स्थान प्राप्त किया, वहीं वर्षा 120 अंकों के साथ एक स्थान नीचे सातवें स्थान पर रहीं, इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन की किंगनियान ली ने 136 अंक हासिल करते हुए अपने नाम किया। इसके अलावा, उनकी हमवतन यितिंग बाई ने 134 अंकों के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया। कजाखस्तान की मारिया दिमित्रियेंको ने 125 अंक हासिल कर कांस्य पर निशाना लगाया।

तीरंदाजी

भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को महिला रिकर्व इंडिविजुअल स्पर्धा में निराशा हाथ लगी। दीपिका को प्री-क्वार्टर फाइनल में ताइवान की तीरंदाज यिंग चेन ली ने 7-3 से मात देकर बाहर कर दिया. इस हार के कारण भारत के लिए इस स्पर्धा में पदक की उम्मीद भी खत्म हो गई है। इससे पहले दीपिका ने दीपिका ने रिकर्व महिला इंडिविजुअल स्पर्धा के अंतिम-16 के एलिमिनेशन राउंड में उत्तरी कोरिया की जी ह्यांग री को 6-2 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

पुरुष वर्ग में अतानु दास ने पदक की उम्मीद बरकरार रखते हुए पुरुषों के रिकर्व इंडिविजुअल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अतानु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के डेनिस गानकिन को 7-3 से मात दी। प्री-क्वार्टर फाइनल में अतानु सेट-1 में 27-28 से हार मिली, लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने अच्छी वापसी की और डेनिस के खिलाफ 30-27 से जीत हासिल की। इसके बाद तीसरे सेट में दोनों का स्कोर 29-29 से बराबर था। चौथे सेट को भारतीय तीरंदाज अतानु ने 28-27 से जीता. पांचवें सेट में भी अतानु ने डेनिस को 27-26 से मात दे दी। उन्होंने कुल 141 अंक हासिल किए। क्वार्टर फाइनल में अब अतानु का सामना इंडोनेशिया के खिलाड़ी रियाउ अगाता से होगा। इसके अलावा इस स्पर्धा में एक अन्य भारतीय तीरंदाज विश्वास को प्री-क्वार्टर फाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी और कजाकिस्तान के तीरंदाज इलफत अबदुल्लीन से 7-1 से हार मिली।

तैराकी

नटराज ने अंतिम सूची में सातवां स्थान हासिल किया. भारत के एक अन्य तैराक अद्वेत पेज इस स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए। हीट-1 में नटराज ने 2 मिनट और 02.97 सेकेंड का समय लेते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इसके अलावा अद्वेत ने हीट-2 में 2 मिनट और 06.85 सेकेंड का समय लेकर पांचवां स्थान हासिल किया. ऐसे में उन्हें अंतिम सूची में 12वां स्थान हासिल हुआ।

स्क्‍वॉश

स्‍क्‍वॉश में भारत के सौरव घोषाल ने पाकिस्‍तान के तैयब असलम को हराते हुए सिंगल्‍स वर्ग के अंतिम आठ में जगह बना ली है। भारत के हरिंदर पाल संधू भी पुरुष वर्ग के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. क्‍वार्टर फाइनल में संधू और सौरव घोषाल के बीच मुकाबला होगा। भारत की महिला खिलाड़ी दीपिका पल्‍लीकल ने मेजबान इंडोनेशिया की सिती येनी रोहमाह को हराकर सिंगल्‍स वर्ग के क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली. जोशना चिनप्‍पा भी सिंगल्‍स वर्ग के प्री. क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। इससे पहले, सौरव घोषाल और हरिंदर संधू ने अच्छी शुरुआत करते हुए पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया थाष। सौरव ने अंतिम-32 दौर में श्रीलंका के मोहम्मद शामिल मुख्तर वकील को 3-0 से हराया. इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में संधू ने दक्षिण कोरिया के यंगजो को को 3-0 से हराया।

वॉलीबॉल: महिलाओं की लगातार तीसरी हार

भारत की महिला वॉलीबॉल टीम को ग्रुप स्तर के मुकाबलों में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है। बुधवार को हुए ग्रुप बी के एक मुकाबले में कजाखस्तान ने भारत को 3-0 से शिकस्त दी। कजाखस्तान ने मैच की दमदार शुरुआत की और पहले सेट में 25-8 से एकतरफा जीत दर्ज की। भारत ने दूसरे सेट में विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती दी लेकिन वह कजाखस्तान को 25-19 से सेट जीतने से नहीं रोक सके. भारत ने तीसरे सेट में भी अपने जुझारू प्रदर्शन को जारी रखा लेकिन कजाखस्तान ने अंतिम क्षणों में संयम से काम लिया और सेट को 25-23 से जीतते हुए मैच को अपने नाम किया। ग्रुप स्तर के मुकाबलों में भारतीय महिला टीम की यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले, भारत को वियतनाम और दक्षिण कोरिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।