एशिया कप के लिए भारत को पाकिस्तान जाना खतरे से खाली नहीं, भज्जी ने खुल कर रखी अपनी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एशिया कप के लिए भारत को पाकिस्तान जाना खतरे से खाली नहीं, भज्जी ने खुल कर रखी अपनी बात

एशिया कप में जो महा मुकाबला होगा भारत-पाकिस्तान के बीच, उससे पहले दोनों देश के बीच महा मुकाबला

एशिया कप में जो महा मुकाबला होगा भारत-पाकिस्तान के बीच, उससे पहले दोनों देश के बीच महा मुकाबला इस बात पर चल रहा है कि भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं। वहीं इस विषय पर कई क्रिकेट एक्सपर्ट का ओपिनियन भी आ रहा हैं। इस पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने बयान दिया है, साथ ही साथ भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस पर बड़ी बात बोली हैं। उन्होंने साफ कहा है कि भारत को पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहिए। 
1679395880 1
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने जो इस विषय पर कहा है, उसे पहले आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस पर क्या कहा है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत आएगा तो बहुत अच्छा होगा। यह भारत का क्रिकेट और पाकिस्तान की तरफ पहला कदम होगा। यह पीढ़ी युद्ध या लड़ाई की नहीं है। हम रिश्ते बेहतर चाहते हैं।’ इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान की सुरक्षा को लेकर कहा कि ‘जहां तक पाकिस्तान में सुरक्षा चिंता की बात है तो हमारे यहां हाल ही में कई अंतरराष्ट्रीय टीमों ने दौरा किया है। हमने भारत से मिली सुरक्षा धमकियों का भी सामना किया। मगर दोनों देशों की सरकार से अनुमति मिलती है तो दौरा हो सकता है। अगर दौरा नहीं हुआ तो हम उन लोगों को मौका देंगे जो चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट नहीं हो।’
1679395889 2
अब आपको बताते है कि हरभजन सिंह ने क्या कहा है कि इस विषय पर। भज्जी का मानना है कि भारत को पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहिए एशिया कप के लिए। इसके पीछे की वजह उन्होंने यह बताया है कि हाल ही में चल रहे पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के दौरान भी वहां बम धमाका हुआ था। तो जब इस तरह के हालात है वहां पर तो भारतीय टीम के लिए वहां नहीं जाना ही सही फैसला रहने वाला हैं। वहीं शाहिद अफरीदी ने तो भारत के प्रधानमंत्री से भी गुहार लगा दी है कि वो भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर आने की इजाजत दे।
1679395899 3
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार का एशिया कप पाकिस्तान में होना है, मगर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आपत्ति जताते हुए साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। जय शाह के इस  बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी कहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान टीम भी विश्व कप में भारत का दौरा नहीं करेगा। अब उम्मीद है कि एशिया कप में भारत के दौरे को लेकर या यह कहें कि एशिया कप के  वेन्यू को लेकर इस माह के अंत तक अंतिम फैसला लिया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।