पाकिस्तान क्रिकेटरों को भारत में टी20 विश्व कप खेलने की मिली मंजूरी, जानिए कब होगा यह बड़ा मुकाबला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान क्रिकेटरों को भारत में टी20 विश्व कप खेलने की मिली मंजूरी, जानिए कब होगा यह बड़ा मुकाबला

इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में टी20 विश्व कप खेला जाना है,जिसमें क्रिकेट प्रेमियों के लिए

इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में टी20 विश्व कप खेला जाना है,जिसमें क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने यह आ रही है कि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत आने और मैच में हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाडिय़ों एंव मीडिया दोनों को वीजा देने के लिए हामी भर ली है। 
1618646574 17
पाकिस्तान के क्रिकेटरों को टी20 विश्व कप के लिये वीजा मिलेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद को बोर्ड सचिव जय शाह ने सरकार से आश्वासन मिलने के बाद यह जानकारी दी। शाह ने शुक्रवार को हुई बैठक में वीडियो कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।   
1618646363 13
इस बीच बैठक में कोरोना वायरस से उपजे हालात को देखते हुए टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर भी बात हुई। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने 9 वेन्यू को तैयार रखने के लिए कहा है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला बाद में लिया जाएगा। फिलहाल, टूर्नामेंट के फाइनल के लिए अहमदाबाद को तय किया गया है।
1618646227 12
अन्य स्थानों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, धर्मशाला और लखनऊ शामिल हैं । परिषद के एक सदस्य ने बताया,पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वीजा के मसला हल हो चुका है । 
1618646389 14
अभी हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि प्रशंसकों को आने की अनुमति दी जायेगी या नहीं। यह समय रहते तय होगा। भारत और पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों में तनाव के कारण एक दशक से आपस में क्रिकेट नहीं खेला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।