PCB का वजूद बनाये रखने के लिए भारत की जरूरत नहीं : PCB अध्यक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PCB का वजूद बनाये रखने के लिए भारत की जरूरत नहीं : PCB अध्यक्ष

बीसीसीआई को विश्वास के काबिल नहीं बताते हुए मनी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इतना मजबूत है

भारत और पाकिस्ता के बीच क्रिकेट मैच की हर किसी को बड़ी दिलचस्पी रहती है। 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पूर्ण द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष (पीसीबी) एहसान मनी ने कहा है कि बोर्ड को राजस्व में भारी हानि हुई है लेकिन उसे अपना वजूद बनाये रखने और वित्तपोषण के लिये भारत की जरूरत नहीं है।
बीसीसीआई को विश्वास के काबिल नहीं बताते हुए मनी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इतना मजबूत है कि भारत से द्विपक्षीय श्रृंखला खेले बिना बने रह सकता है। उन्होंने पीसीबी के मीडिया विभाग द्वारा जारी पॉडकास्ट में कहा,‘‘मुझे पता है कि भारत खेलना ही नहीं चाहता। हमें उनके बिना ही योजना बनानी होगी। एक या दो बार हमारे साथ खेलने का वादा करके भारत ने ऐन मौके पर हाथ खींच लिये।’’
बात दें, मुंबई पर 2008 के आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पूर्ण द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। साथ ही मनी ने कहा, हम उनके खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंटों और एशिया कप में खेल रहे हैं जो काफी है। हमारी दिलचस्पी क्रिकेट खेलने में हैं। हम सियासत और खेल को अलग रखना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।