भारत ने बांग्ला देश को पारी और 130 रनों से हराया, श्रृंखला में 1-0 से आगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत ने बांग्ला देश को पारी और 130 रनों से हराया, श्रृंखला में 1-0 से आगे

इस सीरीज का अगला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 नवंबर को दोपहर 1 बजे से

इंदौर : भारत बनाम बांग्लदेश के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड पर खेला गया। दो मैचों की श्रृंखला का पहला मैच भारत ने पारी और 130 रनों से जीत लिया। 
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम पहली पारी में महज 150 रन पर सिमट गयी थी जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए  मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक के बदौलत 493 रन बनाकर पारी घोषित की।मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायी और दूसरी पारी में 213 रन पर ही ढेर हो गई और इस तरह भारत तीसरे दिन ही पारी और 130 रनों से मैच जीत गया। 
भारत की ओर से दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले जबकि एक विकेट अनुभवी ईशांत शर्मा ने लिया। पूरे मैच की गेंदबाजी पर नज़र डाली जाए तो इस मैच में सबसे ज्यादा मोहम्मद शमी ने 7, रविचंद्रन अश्विन ने 5, उमेश यादव ने 4 और ईशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए। 
भारत की ओर से सर्वाधिक मयंक अग्रवाल ने 330 गेंदों पर 243 रनों की पारी खेली। मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया। मयंक अग्रवाल को दोहरे शतक के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। 
1573911301 16 2
भारत ने बांग्लादेश को इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 130 रनों से हराकर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है और इस सीरीज का अगला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 नवंबर को दोपहर 1 बजे से खेला जायेगा। यह टेस्ट मैच डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत की धरती पर यह एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच होगा जो डे-नाईट फॉर्मेट में खेला जायेगा। भारत लगातार 6 टेस्ट मैच जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 300 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।