हर्षा भोगले पर संजय मांजरेकर ने कसा तंज, कमेंट्री बॉक्‍स में उड़ाया मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हर्षा भोगले पर संजय मांजरेकर ने कसा तंज, कमेंट्री बॉक्‍स में उड़ाया मजाक

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और बांग्लादेश के बीच में पहला डे नाइट टेस्ट मैच गुलाबी गेंद

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और बांग्लादेश के बीच में पहला डे नाइट टेस्ट मैच गुलाबी गेंद से खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश को भारतीय टीम ने तीसरे दिन एक पारी और 46 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा , उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लोदश के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए। 
1574668622 indian cricket team
क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ पिंग बात के बर्ताव को लेकर मैच के दौरान कमेंटेर्स ने भी बहुत बातचीत करी। गुलाबी गेंद के बर्ताव पर टेस्ट मैच के तीसरे दिन कमेंट्री करते समय संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले के बीच में बहस हो गई। 
1574668574 harsha sanjay
सोशल मीडिया पर यूजर्स मांजरेकर के दिए भोगले को जवाबों की कड़ी आलोचना हो रही है। यूजर्स कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि अपने बयानों से मांजरेकर ने साथी को नीचा दिखाया और उनके क्रिकेट न खेलने पर भी मजाक उड़ाया। मांजरेकर पहले से ही सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। 
कई बार गेंद बांग्लादेशी बल्लेबाजों के हेलमेट पर लगी
पिंक बॉल के साथ डे नाइट टेस्ट मैच भारत और बांग्लादेश दोनों ने पहली बार खेला है। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में ऐसे 5 खिलाड़ी थे जो गुलाबी गेंद से पहलेे नहीं खेले थे बाकी खिलाड़ियों को पिंक बॉल का अनुभव था। जबकि बांग्लादेश के खिलाड़ी गुलाबी गेंद से पहली बार क्रिकेट खेल रहे थे। 
1574668672 bangladesh cricket team
गुलाबी गेंद का सामना करने में बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों को मैच के दौरान बहुत परेशानी भी हुई। मैच के पहले ही दिन बांग्लादेश के खिलाड़ियों के सिर पर गेंद लग गई थी जिसके बाद उन्हें दो कन्कशन सब्सदीट्यूट लेने पड़ गए थे। मैच की दूसरी पारी के दौरान बांग्लादेश के कुछ बल्लेबाजों के सिपर पर गेंद लग रही थी। 
दो बल्‍लेबाज गेंद हेलमेट पर लगने के बाद रिटायर हर्ट हो गए

1574668718 ritered hurt
गुलाबी गेंद का सामना करने में बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर के बल्‍लेबाजों को परेशानी हुई थी। मैच से पहले यह पता चला था कि गेंद उन्हें सही तरीके से नहीं दिखाई दे रही थी। मोहम्मद शमी की गेंद मैच के दौरान बांग्लादेश के बल्लेबाजों को लगी थी जिसमें वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। ऐसा कुछ नईम हसन के साथ भी हुआ। गेंद लगी थी मोहम्मद मिथुन और इबादत हुसैन के हेलमेट पर।
मांजरेकर का रुखा बयान आया हर्षा भोगले के सवाल उठाने पर
हर्षा भोगले ने कमेंट्री के दौरान इसी के बारे में बात करते हुए बल्लेेबाजों पर चिंता दिखाई थी। हर्षा भोगले ने कहा कि गुलाबी गेंद दिखने को लेकर खिलाड़ियों से बात करनी चाहिए। ख्याल रखना चाहिए उनकी सुरक्षा का भी। भोगले ने कमेंट्री में कहा, मैच का ठीक से पोस्टमार्टम जरूरी है और खिलाड़ियों से बात करनी चाहिए। लेकिन संजय मांजरेकर उनके साथ कमेंट्री कर रहे थे जो सहमत नहीं दिखाई दिए।

संजय मांजरेकर ने हर्षा से बहुत रूखेपन से बात की। संजय के इस जवाब पर कई लोगों ने कड़ी निंद की। हर्षा को अपने क्रिकेट खेलने के अनुभव को गिनोत हुए संजय ने कहा कि केवल आपको ही जानने की जरूरत है। उनके पास तो क्रिकेट खेलने का अनुभव है। 
हर्षा भोगले और संजय मांजरेकर के बीच में ऐसे हुई बात
हर्षा ने कहा कि, जब मैच का पोस्टमार्टम होगा तब गेंद की दृश्यता एक चीज होगी जिसके बारे में ध्यान देना होगा। इस पर मांजरेकर ने जवाब दिया कि, मुझे ऐसा नहीं लगता, गेंद का दिखना कोई मसला नहीं है। हर्षा ने आगे कहा, खिलाड़ियों से पूछना होगा कि वे क्या सोचते हैं। 
1574668781 sanjay harsha
मांजरेकर ने आगे कहा कि, तुम्हे पूछना होगा, हमें नहीं जिन्होंने क्रिकेट खेला है। यह साफ है कि सही  में दिखाई दे रहा है। हर्षा ने कहा कि, क्रिकेट खेलने के आधार पर सवाल पूछने की वजह कुछ सीखने से नहीं रोक सकती। ऐसा होता तो टी20 क्रिकेट हो ही नहीं पाता। मांजरेकर ने कहा, बात मानता हूं लेकिन सहमत नहीं हूं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।