इंडिया बी ने जीता देवधर ट्रॉफी खिताब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंडिया बी ने जीता देवधर ट्रॉफी खिताब

केदार जाधव की 86 रन की शानदार पारी और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम के 32 रन पर

रांची : केदार जाधव की 86 रन की शानदार पारी और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम के 32 रन पर चार विकेट की बदौलत इंडिया बी ने इंडिया सी को सोमवार 51 रन से हराकर देवधर ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये फाइनल मैच में इंडिया बी ने सात विकेट पर 283 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसके जवाब में इंडिया सी की टीम नौ विकेट पर 232 रन ही बना सकी। इंडिया सी ने तीन टीमों के टूर्नामेंट में दोनों लीग मैच जीते थे लेकिन फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा। 
इंडिया सी ने आखिरी लीग मुकाबले में इंडिया बी को शनिवार को 136 रन से पराजित किया जबकि इंडिया बी ने आज मुकाबला 51 रन से जीत कर हिसाब बराबर कर लिया। इंडिया बी की जीत के सूत्रधार रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव जिन्होंने 94 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 86 रन की शानदार पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने 79 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। ऑलराउंडर विजय शंकर ने 33 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रन और कृष्णप्पा गौतम ने मात्र 10 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के उड़ते हुये नाबाद 35 रन ठोके। नीतीश राणा ने 20 रन का योगदान दिया। 
इंडिया सी की ओर से इशान पोरेल ने 10 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुये इंडिया सी की शुरूआत खराब रही और कप्तान शुभमन गिल मात्र एक रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हो गये। टेस्ट बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और प्रियम गर्ग ने दूसरे विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद इंडिया सी ने 21 रन के अंतराल में चार विकेट गंवा दिये और उसका स्कोर पांच विकेट पर 77 रन हो गया। शाहबाज नदीम ने शीर्ष छह बल्लेबाजों में से तीन के विकेट लेकर इंडिया सी की कमर तोड़ दी जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इनमें से दो विकेट निकाले। 
इंडिया सी की ओर से केवल प्रियम गर्ग ने संघर्ष का माद्दा दिखाया और 77 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाये। विराट सिंह छह, सूर्यकुमार यादव तीन और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक तीन रन बनाकर आउट हुये। अक्षर पटेल ने 49 गेंदों पर 38 रन बनाकर स्थिति को संभालने की कोशिश की लेकिन उनके रनआउट होते ही इंडिया सी का संघर्ष समाप्त हो गया। 
जलज सक्सेना ने 65 गेंदों में नाबाद 37 और मयंक मार्कंडेय ने 35 गेंदों पर 37 रन बनाकर टीम को 232 तक पहुंचाया। इसी मैदान पर हाल में अपना टेस्ट पर्दापण करने वाले नदीम ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और 32 रन पर चार विकेट लिये। सिराज को 43 रन पर एक विकेट और रश कलारिया को 56 रन पर एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।