भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कल तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भी जीत चुकी हैं। वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम को एक आसान जीत मिल गई, मगर हम यह जरूर कहेंगे कि भारत के युवा बल्लेबाजों ने खुद के ऊपर जिम्मेदारी नहीं ली। वहीं इस मुकाबले में हमें कुछ अलग देखने को मिला। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जब टॉस जीतकर पहले मेजबानों को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया तब सूर्य भी फिल्डिंग के लिए मैदान पर आए अपने साथी खिलाड़ियों के साथ। लेकिन उन्होंने अपनी जर्सी पहली नहीं थी, सूर्य अपने साथी खिलाड़ी संजू सैमसन की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे, जिसे देखकर तमाम क्रिकेट फैंस आश्चर्य में डूब गए। तो आखिर क्या कारण रहा कि वो अपनी जर्सी न पहनकर उन्होंने संजू की जर्सी पहनी।
वेस्टइंडीज के इस दौरे पर भारतीय स्क्वाड में सूर्यकुमार के साथ-साथ संजू सैमसन भी शामिल है, मगर कल पहले मुकाबले में संजू को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। वहीं उसकी जगह पर ईशान किशन को तरजीह मिली, जो कि कल अर्धशतक भी लगाए थे। वहीं दूसरी तरफ संजू के फैंस सोशल मीडिया पर थोड़े नाराज भी नजर आए जब उन्होंने कल के प्लेइंग-11 में संजू का नाम नहीं देखा। सबका मानना था कि संजू टीम में होने चाहिए थे। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि ईशान को टेस्ट के बेसिस पर तो वहीं सूर्य को टी20 के बेसिस पर मौका दिया गया, मगर सभी को पता है कि वनडे में सबसे आगे रहने वाले संजू के साथ क्या हुआ। वहीं एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि ईशान ने पंत का बैट यूज किया तो उसने पचासा लगाया, मगर सूर्य ने संजू की जर्सी यूज कि तो वो 19 रन पर आउट हो गए।
Ishan is front runner on test basis and Surya in t20 basis. we all know what will happen to odi front runner Samson: benched again. 😥#sanjusamson #IshanKishan #suryakumaryadav pic.twitter.com/siP0fc5Q8T
— Rahul Kumar Mishra (@rahulmishra9507) July 27, 2023
तो कई तरह के कमेंट हमें देखने को मिले सोशल मीडिया पर। हालांकि हम सब जानते हैं कि हमने ऐसा कई बार पहले भी हो चुका है। पिछले साल ही टी20 मैच के दौरान अर्शदीप सिंह की जर्सी को भारत के 2 खिलाड़ी ने पहला था, जिसमें पहला नाम आता है सूर्यकुमार यादव का और दूसरा नाम आता आवेश खान का। दोनों ने अर्शदीप की जर्सी पहनकर मैदान पर खेलने उतरे थे। वैसे इसके पीछे का रीजन यह भी हो सकता है कि किसी कारण से सूर्य की जर्सी ड्रेसिंग रूम न पहुंची हो या फिर किट बैग न पहुंचा हैं। तो कई अलग-अलग कारण होते हैं। हालांकि संजू के फैंस को यह व्यवहार सूर्य का काफी रास आया। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सूर्य़ की तारिफ भी की। लोगों का मानना है कि सूर्य ने संजू के सम्मान में उनकी जर्सी पहनी थी। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो किसी को मालूम नहीं।
Ishan used Pant bat :- 50 runs ✅
Surya in Sanju Tshirt :- 19 Runs ❌#IndvsWI pic.twitter.com/BNvt7D9Srz— Rowan (@JustLikeGon) July 27, 2023
वहीं इस बात का खुलासा सूर्य ने भी नहीं किया हैं। हालांकि सूर्य का बल्ला कल बिलकुल भी नहीं चला। उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्के देखने को जरूर मिले, मगर 25 गेंदों पर 19 रन बनाकर पवेलियन की तरफ चलते बने। मुकाबले को भारत ने तो जीत लिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली मगर सूर्य का इसमें कोई योगदान नहीं रहा। तो अब देखने वाली बात होगी कि टी20 फॉर्मेट के बाद सूर्य वनडे फॉर्मेट में खुद को कब तक प्रूफ करते हैं।