भारत का कल से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच शुरु हो चुका है जोकि क्वींस पार्क, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो कि उनके लिए थोड़ा महंगा साबित होता दिख रहा हैं। हालांकि इस मुकाबले में विराट कोहली का शतक आता दिख रहा है। वो सिर्फ 13 रन दूर हैं इस अपने 29वें शतक से। वहीं भारत इस वक्त एक मजबूत स्थिति में है, जहां टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपने 4 विकेट पर 288 रन बना लिए हैं। तो आइए आपको बताते हैं भारत-वेस्टइंडीज के बीच कल से शुरू हुए मुकाबले का पूरा हाल।
टॉस हारने के बावजूद भारतीय टीम इस वक्त बल्लेबाजी कर रही है और काफी अच्छी स्थिति में हैं। ओपनिंग जोड़ी कप्तानो रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद जैसन होल्डर की गेंद पर लगातार परेशान हो रहे यशस्वी ने उन्ही की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। इसका बाद फिर से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला और मात्र 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर केमार रोच के शिकार बने। फिर रोहित शर्मा भी 80 रन बनाकर जोमेल वरिकेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी 8 रन बनाकर गैबरियल के शिकार बने।
लगातार विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज मैच में वापसी कर चुकी हैं, मगर फिर चट्टान की तरह कैरिबियन के सामने खड़े हो गए विराट कोहली और सर जडेजा। दोनों ने मिलकर अब तक 5वें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी निभा ली है और इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं। विराट 161 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए हैं तो वहीं उनका साथ दे रहे जड 36 रन बना चुके हैं। जैसा कि हमने पहले भी अनुमान लगाया था कि विराट कोहली अपने इस स्पेशल मुकाबले को और भी ज्यादा स्पेशल बना सकते है शतक लगाकर, तो हमें कुछ वैसा ही होता दिख रहा हैं। वहीं भारत और वेस्टइंडीज के बीच का यह 100 मुकाबला भी है, जिसे भारत हर हाल में जीत कर अपने नाम करना चाहेगा। दूसरा दिन का जब खेल शुरू होगा, तब सबकी निगाहें विराट कोहली पर होगी, जो कि इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं। हालांकि उन्होंने अर्धशतक पूरा करते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो 500वें मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। विराट से पहले 9 और खिलाड़ियों ने 500 या उससे ज्यादा मुकाबले खेले हैं, मगर किसी ने भी अपने इस खास मुकाबले में पचासा तक नहीं लगाया था।
वहीं आज विराट शतक लगा देते हैं तो फिर वो डॉन ब्रैडमैन की भी बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने अपने करियर में 29 शतक लगाया हैं। वहीं विराट 500 मुकाबले तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी है और 25000 हजार रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। तो आज विराट कोहली पर सबकी नजर होगी जो कि लगभग 5 साल बाद विदेशी धरती पर शतक लगाएंगे। वहीं भारतीय टीम इस वक्त काफी अच्छी स्थिति में हैं। तो अब देखते हैं भारत इस ऐतिहासिक मुकाबले को जीत पाता है या नहीं।