भारत और वेस्टइंडीज के बीच में कल सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने किसी तरह से 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में युवा खिलाड़ी ईशान किशन का बल्ला चला और उन्होंने 50 रन की एक महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं दूसरे छोड़ से भारत के नामी बल्लेबाज शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या का बल्ला नहीं चला। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने एक आसान से मुकाबले में युवा खिलाड़ी के ऊपर जिम्मेदारी डालने की कोशिश की, जिसे वो लोग नहीं उठा पाए और अंत में रोहित को खुद 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने आना पड़ा और फिर उन्होंने अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। तो आइए आपको बताते है कि कल के इस मुकाबले में और क्या-क्या हुआ।
सबसे पहले तो भारत ने टॉस जीतकर मेजबानो को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसमें कैरिबियन की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। ओपनर बल्लेबाज कायल मार्यस 2, ब्रैंडन किंग 17, एलिक एथानाजे 22, हेटमायर 11, रोमेन पावेल 4, रोमारियो शेपहर्ड 0 पर सस्ते में निपट गए। भारतीय गेंदबाजों ने 8 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता सिर्फ सिंगल डिजिट रन पर दिखाया। वहीं बाएं हाथ के चाइनामैन लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने तीन ओवर में 2 मेडन डालकर सिर्फ 6 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा शार्दुल, हार्दिक और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट हाथ लगे।
वेस्टइंडीज ने अपने सभी विकेट खोकर 23 ओवर में सिर्फ 114 रन ही बना पाया, जिसके जवाब में भारत टीम ने लक्ष्य को 23 ओवर में ही छू लिया। हालांकि ईशान किशन को छोड़कर भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से काफी निराश किया। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने युवा खिलाड़ी को बैकअप करने की कोशिश की और अपने बैटिंग ऑर्डर को नीचे कर दिया, मगर छोटे से लक्ष्य को फिर भी युवा बल्लेबाजों ने नहीं चेज कर पाया और सात नंबर पर रोहित को बल्लेबाज के लिए आना ही पड़ा। वहीं आगामी विश्व कप की तैयारी कल से भारतीय टीम में नजर आ रही थी, मगर पहला दिन तो इस तैयारी का पूरी तरह से फ्लॉप रहा।
अब अगला मुकाबला कल खेला जाना है इस मैदान पर बारबाडोस में, जहां कैरिबियंस एक बार फिर से वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी। लेकिन भारतीय टीम के सामने उनके लिए जीत हासिल करना इतना आसान नहीं होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज आगामी विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए हैं और क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब बिना वेस्टइंडीज के विश्व कप खेला जाएगा। पहले दो वनडे विश्व कप को 1975 और 1979 में वेस्टइंडीज ने ही जीता था। मगर अब यह हाल की टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर पाई है। वहीं अब देखना है कि कल के मुकाबले में भारत के सामने वेस्टइंडीज का हाल क्या रहता है।