कल भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। करो या मरो वाले इस मुकाबले में भारत ने खुद को 5 मैचों की सीरीज में जिंदा रखा है। कल के मुकाबले में एक बार फिर से 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्य ने अपनी चमक बिखेरी। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वहीं युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा जिनका यह डेब्यू सीरीज है, उन्होंने एक बार फिर से जबरदस्त खेल दिखाया, हालांकि नाबाद रहते हुए भी वो अर्धशतक से चूक गए। तो आइए आपको बताते हैं कि कल के मुकाबले में और क्या-क्या हुआ, वहीं सूर्य ने कौन से रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
दरअसल कल के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और स्कोरबोर्ड पर लगा दिए 20 ओवर में अपने 5 विकेट खोकर 159 रन, जो कि इस सीरीज का सबसे बड़ा रन था। हालांकि 160 के लक्ष्य तक भारत आसानी से मात्र 17.5 ओवर में पहुंच गया। वैसे सूर्य और तिलक की बेहतरीन पारी से पहले भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की थी और तीन प्रमुख बल्लेबाजों को चलता किया था। उन्होंने पहले मेजबान टीम के ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को 42 रन पर चलता किया, इसके बाद जॉनसन चार्ल्स को 12 और इनफॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन को 20 रन पर पवेलियन भेजा था।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग जोड़ी अच्छी नहीं रही। टेस्ट के बाद कल टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल के बल्ले से सिर्फ 1 रन आए। वहीं गिल भी मात्र 6 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने। इसके बाद सूर्य और तिलक वर्मा ने टीम का मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी कर डाली। सूर्या ने 44 गेंदों पर 83 रन की बेहतरीन पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं तिलक वर्मा 49 रन बनाकर नाबाद रहे और पांड्या ने 6 लगाकर भारत टीम को जीत दिलाई। सूर्य ने अपने इस पारी में 4 छक्के लगाए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 छक्का लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। सूर्य ने 1007 गेंदों पर अपने टी20। में 100 छक्का लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि पहले नंबर पर एविन लुईस हैं, जो कि 789 गेंदों पर 100 छक्का लगाए हैं और पहले नंबर पर कॉलिन मुनरो हैं, जो कि 963 गेंदों पर 100 छक्के लगाए हैं। सूर्य इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। वहीं चौथे स्थान पर क्रिस गेल हैं, जो कि 1071 गेंदों पर 100 छक्का लगाया है।
वहीं अंतिम में जब 2 रन चाहिए था तिलक वर्मा को अर्धशतक बनाने से, तो फिर हार्दिक ने सिक्स लगा दिया और फिर तिलक नाबाद रहते हुए अर्धशतक से चुक गए। वहीं सीरीज अब 2-1 से आगे बढ़ गया है। वहीं अब अगला मुकाबला 12 और फिर 13 अगस्त को फ्लोरिडा ने खेला जाएगा। ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम बाजी मारती है।