भारत को कल वेस्टइंडीज के हाथों टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कल के इस मुकाबले में भारत 150 के लक्ष्य को नहीं अचीव कर पाया। हालांकि भारत के तरफ से दो डेब्यू करने वाले खिलाड़ी तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ने काफी बढिया प्रदर्शन किया। वहीं मेजबान टीम वेस्टइंडीज की तरफ से अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने जबरदस्त गेंदबाजी की। वहीं जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने इस जीत का मुख्य कारण बताया वहीं दूसरी तरफ हार्दिक ने भी हार के बाद अपनी टीम का बचाव किया। तो आइए आपको बताते है कि आखिर वेस्टइंडीज के जीत का मुख्य कारण क्या रहा और हार्दिक ने कैसे अपनी टीम का बचाव किया।
दरअसल पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद मेजबानों ने स्कोरबोर्ड पर लगा दिए 149 रन, जिसमें कप्तान पॉवेल 48 और पूरन 41 का अहम योगदान रहा। वहीं भारतीय गेंदबाजी की तरफ से मुकेश कुमार को विकेट तो नहीं मिला,मगर जेथ ओवरों में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की। वहीं चलह,अर्शदीप को 2-2 विकेट मिले। फिर भारत को 150 का लक्ष्य मिला, जहां तक भारतीय बल्लेबाज नहीं पहुंच पाए। हालांकि डेब्यूटेंट तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों पर 39 रन बनाए। भारत पूरे 20 ओवर में 145 रन ही बना पाई।
वहीं हार के बाद जब भारतीय कप्तान से बातचीत की गई तब उन्होंने बताया कि वो क्यों हारे और साथ ही साथ मुकेश कुमार और तिलक वर्मा की तारीफ भी कि जो कि कल अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे थे। हार्दिक ने पहले कहा कि “हम अच्छी तरीके से चेज कर रहे थे। हालांकि, जब आप इस तरह के युवा खिलाड़ियों के साथ खेल रहे होते हैं तो ऐसा होता रहता है।” इसके बाद उन्होंने दोनों डेब्यूटेंट को लेकर भी कहा कि “टी20 मैच में जब भी आप लगातार विकेट गंवाते हैं तो इस तरह का दबाव होता है। साथ ही हमने कुछ गलतियां की, जिसके कारण हमें यह मैच गंवाना पड़ा। आज हमारे लिए डेब्यू करने वाले दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मुकेश ने तो तीनों फॉर्मेट में अच्छा किया है। साथ ही आज भी उन्होंने अंतिम में दो ओवर अच्छा फेंका। साथ ही तिलक ने कुछ सिक्सर्स के साथ अपनी करियर की शुरुआत की है, जो अच्छी बात है।” वहीं वेस्टइंडीज कप्तान ने कहा कि “मुझे लगता है कि इस सीरीज का परिणाम इस बात से तय होगा कि हमारे बल्लेबाज मिडिल ओवर्स में स्पिन गेंदबाजों को कैसा खेलते हैं। इस पिच पर बल्लेबाजी करना कठिन था। पावरप्ले में बल्लेबाज रन बना सकते थे, लेकिन बीच के ओवर में पिच धीमी हो जाती है। होल्डर ने जिस तरीके से गेंदबाजी की, वह शानदार था। उन्होंने ही हम सब से कहा था कि धीमी गेंदें डाली जाए।”
तो अब वेस्टइंडीज अपने इस जीत को अगले मुकाबले में कायम रख पाती है या फिर नहीं यह देखने वाली बात होगी वहीं हार्दिक पांड्या भी अगले मैच क्या अलग रणनीति तैयार करते है यह देखने वाली बात होगी। अगला मुकाबला 6 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला जाएगा। तो अब देखना है कि अगले मुकाबले में भारत वापसी करता है या फिर मेजबान टीम होती है 2-0 से आगे।