IND Vs WI : 2nd Test के तीसरे दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, West Indies की धीमी बल्लेबाज़ी, 67 ओवर में बने केवल 143 रन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND vs WI : 2nd Test के तीसरे दिन बारिश ने बिगाड़ा खेल, West Indies की धीमी बल्लेबाज़ी, 67 ओवर में बने केवल 143 रन

तीसरे दिन के पहले सेशन में दूसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 86 रन से आगे खेलते

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन बारिश ने खेल का मजा बिगाड़ा और इसमें उनका अच्छा साथ दिया वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज़ों ने भी, जिन्होंने तीसरे दिन 67 ओवर के खेल में 143 रन बनाए और साथ में अपने 4 विकेट भी खोए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 5 विकेट पर 229 रन बनाए लिए। भारत अभी वेस्ट इंडीज से 209 रन आगे है। 

दूसरे सेशन में 34 ओवर में बने केवल 57 रन –
तीसरे दिन के पहले सेशन में दूसरे दिन के स्कोर एक विकेट पर 86 रन से आगे खेलते हुए कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने किर्क मैकेंजी के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। इस साझेदारी को अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मुकेश कुमार ने मैकेंजी को आउट कर तोड़ा। मैकेंजी ने 32 रन की पारी खेली। वहीं मुकेश कुमार का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला विकेट था। इसके बाद बारिश आ गयी जिसके कारण खेल को रोकना पड़ा और पहला सेशन जल्दी समाप्त करना पड़ा। लंच के बाद खेल शुरू हुआ और वेस्ट इंडीज के कप्तान ब्रेथवेट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 29वां अर्धशतक पूरा किया और तीसरे विकेट के लिए ब्रेथवेट ने जर्मेन ब्लैकवुड के साथ 128 गेंदो पर 40 जोड़े। इस साझेदारी को रवि अश्विन ने अपनी शानदर गेंद से तोड़ा। अश्विन ने क्रेग ब्रेथवेट को 75 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। ब्रेथवेट ने 235 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली। दूसरे सेशन में वेस्ट इंडीज की काफी धीमी बल्लेबाज़ी को देखने को मिली, इस सेशन में वेस्ट इंडीज ने 34 ओवर में केवल 57 रन बनाए और अपने दो विकेट भी खोए। 

तीसरे सेशन में फिर बारिश ने खेल बिगाड़ा –
इसके बाद तीसरे सेशन में पहले ही ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर रहाणे ने ब्लैकवुड का शानदार कैच पकड़ कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। ब्लैकवुड ने 92 गेंदों पर सिर्फ 20 रन बनाए। इसके बाद एलिक अथानाज़े और जोशुआ दा सिल्वा ने 30 रन जोड़कर स्कोर को 95 ओवर में 200 के पार पहुंचाया। हालांकि मोहम्मद सिराज ने इस साझेदारी को ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और दा सिल्वा को 10 रन की स्कोर पर बोल्ड कर वेस्ट इंडीज को पांचवां झटका दिया। इसके बार बारिश ने एक बार फिर से दस्तक दी और खेल रोकना पड़ा और फिर लगभग 45 मिनट के बाद खेल शुरू हुआ और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक जेसन होडलर और एलिक अथानाज़े ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया था।  इस तरह वेस्ट इंडीज ने अभी 108 ओवर में 5 विकेट पर 229  रन बना लिया है। होल्डर 11 रन और अथानाज़े 37 रन बनाकर क्रीज़ पर बने हुए है। भारत की तरफ से जडेजा ने दो विकेट, जबकि अश्विन, सिराज और मुकेश कुमार ने एक एक विकेट हासिल किए हैं। भारत के पास अभी 209 रन की लीड है. आज चौथे दिन का खेल 30 मिनट पहले शुरू किया जाएगा। अब देखना होगा भारतीय गेंदबाज़ कितनी जल्दी वेस्ट इंडीज को ऑलआउट कर पाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।