Ind Vs WI:Hardik Pandya ने वेस्टइंडीज के बदइंतजामी पर उठाए सवाल, हम लग्जरी की मांग नहीं कर रहे.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ind vs WI:Hardik Pandya ने वेस्टइंडीज के बदइंतजामी पर उठाए सवाल, हम लग्जरी की मांग नहीं कर रहे..

वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद भारत के अस्थाई कप्तान हार्दिक पांड्या ने

वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद भारत के अस्थाई कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाराजगी और अफसोस जताया है। उनका मानना है कि भारतीय टीम को बुनियादी सुविधा नहीं दी गई। इस विषय पर हार्दिक ने कल मैच और सीरीज जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी बात रखी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को अपनी सलाह भी दी। वहीं भारत ने इस जीत के साथ एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसमें टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया हैं। तो आइए आपको बताते है कि हार्दिक ने वेस्टइंडीज के बदइंतजामी वाले मुद्दे पर क्या कहा और भारत किस मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है। 
1690963890 1
भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट सीरीज हराने के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी 2-1 से मात दे दी। पहला मुकाबला भारत ने किसी तरह 5 विकेट से जीत लिया था। उसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरा मुकाबला जीता, लेकिन फिर तीसरे मुकाबले में भारत के खिलाड़ियों ने जबरदस्त कमबैक करते हुए वेस्टइंडीज को 200 रन से करारी शिकस्त दी और सीरीज पर कब्जा जमा लिया। वहीं मुकाबले के बाद कप्तान हार्दिक ने जहां पूरी टीम की तारीफ की तो वहीं वेस्टइंडीज बोर्ड के ऊपर नाराज भी दिखे। 
1690963898 2
हार्दिक ने कहा कि ‘यह उन सबसे अच्छे मैदानों में से एक था जहां हमने खेला है। उम्मीद है कि अगली बार जब हम वेस्टइंडीज आएंगे तो चीजें बेहतर होंगी। यात्रा से लेकर कई चीजों को अच्छे से मैनेज करना शामिल है। पिछले साल भी कुछ दिक्कतें हुई थीं। मुझे लगता है कि अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इस पर ध्यान देने और यह सुनिश्चित करने का समय आ गया है कि जब कोई टीम यात्रा करे, तो सब कुछ अच्छा हो। हम लग्जरी की मांग नहीं कर रहे, लेकिन उन्हें कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखना होगा।’ वहीं भारत ने इस सीरीज को जीत कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दिया। भारतीय टीम वेस्टइंडीज को होम या फिर अवे में 2007 से 2023 तक लगातार 13 सीरीज जीती हैं। वहीं पाकिस्तान 1996 से 2021 तक में लगातार जिम्बाब्वे से 11 सीरीज जीता है। 
1690963907 3
किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम ही हैं। इस मामले में तीसरे स्थान पर भी भारत ही है जिसने श्रीलंका को 2007 से लेकर 2023 तक लगातार 10 सीरीज में मात दी हैं। इस मामले में पाकिस्तान संयुक्त रूप से भारत के साथ तीसरे स्थान पर है, जो कि 10 सीरीज लगातार वेस्टइंडीज के खिलाफ 1999 से 2022 तक जीता हैं। भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज तो जीत ली है, लेकिन कल से 5 मैचों का टी20 सीरीज खेलना है, उसमे देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम जीत हासिल कर पाती है या फिर नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।