IND V WI: रोहित शर्मा-केएल राहुल की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 388 रनों का लक्ष्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IND v WI: रोहित शर्मा-केएल राहुल की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 388 रनों का लक्ष्य

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। भारत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। भारत ने वेस्टइंडीज को 50 ओवर में 388 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत की तरफ से उपकप्तान रोहित शर्मा ने 159 रन और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 102 रनों की पारी खेली है। 
1576671648 rohit kl rahul
इस मैच में श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने भी अंत में तूफानी पारी खेलकर भारत का स्कोर 387 रन तक पहुंचाया। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जड़ा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने अपने बल्लेबाजी करते हुए 387 रन 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर बनाए। 
1576671742 shreyas iyyer
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने टॉस हारने के बाद भी टीम को एक शानदार शुरुआत दिलाई। विंडीज के गेंदबाजों को अपने आगे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टिकने ही नहीं दिया। रोहित शर्मा ने 107 गेंदों में अपने कैरियर का 28वां शतक लगाया और केएल राहुत ने अपने कैरियर का तीसरा शतक 102 गेंदों में जड़ा। 
1576671809 kl rahul
केएल राहुल शतक जड़ने के बाद 102 रन पर आउट हो गए थे। केएल राहुल के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली भी पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। शून्य पर विराट कोहली पोलार्ड की गेंद पर आउट हो गए। 
1576671851 rohit sharma
एक बार फिर से क्रिकेट फैन्स की उम्मीदें रोहित शर्मा पर थी कि वह वनडे मैच में दोहरा शतक जड़ेंगे लेकिन वह भी 159 रन बनाकर आउट हो गए। चेन्नई में खेला गया पहला वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 288 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया था। चेन्नई मैच जीतकर वेस्टइंडीज इस सीरीज में 0-1 से बढ़त बनाई हुई है।
 

1576671928 west indies team

दोनों टीमों की प्लेइंग एलेवेन 
भारत
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर
वेस्टइंडीज
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल, निकोलस पूरन, शिमरान हेटमेयर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।