Ind Vs Pak: दोनों देश के बीच विश्व कप का मुकाबला होगा बांग्लादेश में, ICC लेने वाला है बड़ा फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ind vs Pak: दोनों देश के बीच विश्व कप का मुकाबला होगा बांग्लादेश में, ICC लेने वाला है बड़ा फैसला

राजनीतिक रिश्तेदारी में दरार आने के बाद से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर भी बड़ा गहरा असर हुआ है। दोनों

राजनीतिक रिश्तेदारी में दरार आने के बाद से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट पर भी बड़ा गहरा असर हुआ है। दोनों देश के बीच जब भी मुकाबला होता है तो उसका वेन्यू न्यूट्रल होता हैं। हालांकि अब माहौल बदल गया है और आईसीसी के लिए दुविधा बढ़ती जा रही हैं। पिछले साल हुए एशिया कप के वक्त ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ शब्दों में ऐलान कर दिया था कि 2023 में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है, जिस पर अब चर्चाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं।
1680162764 1
दरअसल जय शाह के बयान के बाद पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने भी कह दिया था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो पाकिस्तान टीम भी भारत का दौरा विश्व कप के दौरान नहीं करेगी। वहीं फिर रमिज राजा को पीसीबी अध्यक्ष पद से बर्खास्त करने के बाद नजम शेट्टी को यह पदभार संभालने को दिया गया। इसके बाद नजम शेट्टी भारत-पाकिस्तान के इस मुद्दे पर कुछ ज्यादा नहीं बोले, मगर अब वो भी रमिज राजा वाले मोड में ही दिखाई दे रहे हैं। वहीं एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ हैं मगर इसके बाद भारत में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान टीम को लेकर आईसीसी बड़ा फैसला लेने वाला हैं।
1680162772 2
खबरों के अनुसार आगामी विश्व कप में होने वाला भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश में हो सकता हैं। आईसीसी यह फैसला जल्द ले सकता हैं। तो अगर यह फैसला लिया जाता है तो फिर यह पक्का हो जाएगा कि एशिया कप में भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले का शेड्यूल कुछ इसी तरह से होगा। वहीं अगर आईसीसी विश्व कप के मुकाबले को लेकर इस तरह का बड़ा फैसला लेता तब यह भी होगा कि अगर भारत-पाकिस्तान दोनों ही फाइनल में अपनी जगह बनाने में सक्षम होता है तो फिर दोनों देश के बीच का मुकाबला भारत में नहीं होगा बल्कि कहीं और या फिर बांग्लादेश में ही हो। 
1680162781 3
तो अब इस पर आईसीसी क्या फैसला लेगा, एशियन क्रिकेट काउंसिल क्या फैसला लेगा, ये जल्द ही पता लगने वाला है, क्रिकेट फैंस के दिल को ठेस पहुंचाने वाली है क्योंकि हमने पिछली बार भी देखा था, जब दोनों देश पिछले साल टी20 विश्व कप में भिड़ी थी, तब मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ था और इस मुकाबले को देखने के लिए इतने लोग पहुंचे थे कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए थे। तो आईसीसी का जो भी फैसला होगा इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में, वो काफी बड़ा फैसला होने वाला हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।