जैसा कि क्यास लगाए जा रहे थे, अब बात पक्की हो चुकी है कि विश्व कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं खेला जाएगा। इस मुकाबले की तारीख को बदल दिया गया है और साथ ही साथ आठ और मैचों के शेड्यूल को बदला गया हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से मुकाबले का डेट बदला है।
सबसे पहले महामुकाबले की बात करते हैं जो कि भारत पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को होने वाला था, मगर अब उसी मैदान पर एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं 10 अक्टूबर को द2 मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश होगा तो वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान बनाम श्रीलंका होगा जो कि 12 अक्टूबर को खेला जाना था। वहीं 12 अक्टूबर को अब ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाएगा, जिसका शेड्यूल पहले 13 अक्टूबर को था। वहीं 13 अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश होगा।
इसके बाद 14 अक्टूबर को महा मुकाबला और फिर 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की जगह इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान खेला जाएगा। इसके बाद 11 नवंबर और 12 नवंबर के भी मुकाबले का शेड्यूल बदल गया है। 11 नवंबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान का होगा। वहीं 12 नवंबर को भारत बनाम नीदरलैंड का मैच खेला जाएगा।
तो ये थी विश्व कप की नई शेड्यूल। नवरात्रि के वजह से इस शेड्यूल में बदलाव किया गया हैं। भारत की सुरक्षा
एजेंसी ने बीसीसीआई को सलाह दी थी कि वो विश्व कप का शेड्यूल बदले क्योंकि गुजरात में होने वाले गरबा और भारत पाकिस्तान के मुकाबले एक दिन ही होना है। फिर इस पर बीसीसीआई और आईसीसी ने पीसीबी से बात की जो कि उन्होंने मान लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार का विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं भारत के 10 शहरों में विश्व कप के मुकाबले खेले जाने हैं।