Ind Vs Pak: इस साल पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें, सेमीफाइनल में नंबर-1 बनने की होगी लड़ाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ind vs Pak: इस साल पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें, सेमीफाइनल में नंबर-1 बनने की होगी लड़ाई

कल भारत- पाकिस्तान आमने-सामने होने वाला है। इस साल पहली बार दोनों टीमें आपस में टकराएगी। श्रीलंका में

कल भारत- पाकिस्तान आमने-सामने होने वाला है। इस साल पहली बार दोनों टीमें आपस में टकराएगी। श्रीलंका में खेले जा रहे एमर्जिंग एशिया कप में दोनों टीम एक ही ग्रुप में शामिल है और सेमीफाइनल में अपनी जगह भी बना चुकी हैं। ऐसे में भारत पाकिस्तान के बीच होने वाला कल का मुकाबला नंबर-1 की पोजिशन के लिए होने वाला हैं। कल ही भारत ए ने नेपाल को 9 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं। तो आइए आपको बताते कल के मुकाबले का पूरा हाल और भारत पाकिस्तान की क्या होगी प्लेइंग-11।
1689656402 1
दरअसल भारत ए ने पहले 14 जुलाई को यूएई ए को 8 विकेट से हराया और फिर कल नेपाल को 9 विकेट से मात देते हुए एमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। कल के मुकाबले की पहले बात कर ले तो कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया मगर ज्यादा कुछ कर नहीं पाए टीम के खिलाड़ी। ओपनिंग खराब होने के बाद 37 रन पर टीम के 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। फिर 6ठे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी हुए नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल और सोमपाल कामी के बीच में। सोमपाल 14 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं कप्तान ने 65 रन की पारी खेली। इसके बाद आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे गुलशन झा ने 30 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। किसी तरफ टीम 39 ओवरों में अपने सभी विकेट गवांकर 167 रन स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। 
1689656410 2
भारत ए के गेंदबाज निशांत सिंधु ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा हंगरेकर 3, हर्षित राणा 2 और मानव ने 1 विकेट हासिल किए। 168 रन के लक्ष्य को भारत ए ने आसानी से 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। साई सुदर्शन नाबाद 52 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली वहीं अभिषेक शर्मा ने 69 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं अंत में ध्रुव जुरेल ने 12 गेंदों पर 21 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। वहीं अब भारत का मुकाबला कल पाकिस्तान ए से खेला जाएगा, जिसमें कई सारे इंटरनेशनल खिलाड़ी भी स्क्वाड में शामिल हैं, जिस वजह से भारत के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला हैं। भारत के स्क्वाड में कोई भी इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। वहीं पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हारिस पिछले साल टी20 विश्व कप भी खेल चुके हैं। इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज दहानी  जैसे तेज गेंदबाज भी पाकिस्तान की टीम में शामिल हैं। वहीं भारत के कप्तान यश ढुल की ही कप्तानी में भारत पिछले साल अंडर-19 विश्व कप भी जीता हैं। तो कल कौन सी टीम बाजी मारती है,यह देखने वाली बात होगी।
1689656422 3
वहीं दोनों टीम अपने पिछले मैच की तरह इस बार भी एक दूसरे के खिलाफ सेम प्लेइंग-11 उतार सकती हैं। तो दोनों टीम कुछ इस तरह से कल मैदान पर उतर सकती हैं।  पहले भारतीय टीम की बात करें तो उसमें होंगे साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधू, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी और आरएस हंगरगेकर। वहीं पाकिस्तान ए की प्लेइंग-11 कुछ इस तरह से हो सकती हैंः- सैम अयूब, तय्यब ताहिर, ओमैर यूसुफ, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहनवाज दहानी, हसीबुल्लाह खान, मुबासिर खान, अमद बट, मेहरान मुमताज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।