एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 हॉकी में कल भारत ने पाकिस्तान को पस्त कर दिया। कल के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से मात दी। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और बैक-टू-बैक दो गोल दागे। हरमनप्रीत के सामने पाकिस्तान के खिलाड़ी पूरे फिके पड़ गए। इस हार के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से भी बाहर हो चुका है। तो आइए आपको बताते कल के इस मुकाबले का पूरा हाल।
चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में कल खेले गए भारत पाकिस्तान के मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। वहीं इस मुकाबले में भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 15वें और 23वें मिनट में लगातार दो गोल दागे और पाकिस्तान खेले में असमंजस में डाल दिया। दरअसल पाकिस्तान अगर कल के मुकाबले को जीत लेता या फिर 2-0 से भी हार मिलती तो वो अपनी जगह सेमीफाइनल में बना सकता था, मगर भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के इस सपने को पहले ही तोड़ देने का काम किया।
वहीं शुरुआत में ही 2 गोल खाने के बाद भारत के जुगराज सिंह ने 36वें मिनट में गोल दाग दिए और पाकिस्तान फिर से पूरी तरह से प्रेशर में आ गई। इसके बाद मनदीप सिंह ने भी 55वें मिनट में भारत के लिए चौथा गोल दागा। पाकिस्तान की तरफ से एक भी गोल किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया। पाकिस्तान इस वक्त पांचवे पोजिशन पर हैं।राबिन राउंड वाले इस फॉर्मेट में पाकिस्तान को जहां सिर्फ चीन से एक मुकाबले में 2-1 से जीत मिली है तो वहीं भारत अब तक पूरे टुर्नामेंट में अजय रहा है। भारत अबतक 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है तो वहीं 1 मैच ड्ऱॉ खेला गया है। वहीं इस हार के बाद पाकिस्तान को 11 अगस्त को नॉट आउट मुकाबले में चीन के खिलाफ पांचवें स्थान के लिए खेलना हैं। वहीं 6 टीमों की इस टूर्नामेंट में भारत पहले स्थान पर 13 अंकों के साथ हैं। वहीं दूसरे स्थान पर मलेशिया 12 अंकों के साथ, तीसरे स्थान पर साउथ कोरिया और जापान चौथे स्थान पर 5-5 अंकों के साथ बना हुआ है।
This crowd is going to blow the roof off the stadium tonight.
Vanakkam Chennai for this grand gesture 🙏#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 pic.twitter.com/PQp0xQl4eS
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 9, 2023
11 अगस्त को सभी नॉकआउट मुकाबले खेले जाने है, जिसमे की पहले तो पाकिस्तान बनाम चाइना का खेला जाना है पांचवे पोजीशन के लिए। इसके बाद पहला सेमीफाइनल मलेशिया बनाम साउथ कोरिया के बीच खेला जाएगा और दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना होगा जापान से। इसके बाद 12 अगस्त को पहले तो दोनों सेमीफाइनल की हारी हुई टीम के बीच तीसरे पोजिशन के लिए मुकाबला खेला जाएगा फिर उसके बाद फाइनल मुकाबला होगा, जिसमें सेमीफाइनल में जीती हुई टीम खेलेगी। तो अब देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम इस बार की विजेता बनती हैं।