Ind Vs Aus: David Warner को क्लीन बोल्ड करते ही  Md. Shami ने हासिल की ये खास उपलब्धि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ind vs Aus: David Warner को क्लीन बोल्ड करते ही  Md. Shami ने हासिल की ये खास उपलब्धि

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया वैसे ही वो भारतीय तेज

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस दिनों अपनी टीम के लिए काफी बढ़िया प्रदर्शन किया हैं। वो लगातार विकेट हासिल कर रहे हैं। उन्होंने आज से शुरू हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर को सिर्फ 1 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस विकेट के साथ ही मोहम्मद शमी एक खास क्लब में शामिल हो गए। 
1675939512 1
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया वैसे ही वो भारतीय तेज गेंदबाजों की उस लिस्ट में शामिल हो गए, जिसमें पहले नंबर पर कपिल देव हैं। शमी भारत की तरफ से पांचवें तेज गेंदबाज बन गए, जिन्होंने 400 या उससे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया हैं। इस क्लब में 687 विकेट के साथ 1983 के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिग्गज गेंदबाज जहीर खान हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 610 विकेट हासिल किए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर जवागल श्रीनाथ हैं, जिन्होंने कुल 551 विकेट अपने नाम कर रखे हैं। चौथे स्थान पर ईशांत शर्मा है, जिनके नाम 434 विकेट है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट के 400 विकेट क्लब में भारत के पांचवे तेज गेंदबाज बन चुके हैं मोहम्मद शमी। 
1675939524 2
मोहम्मद शमी भारत की तरफ से 5वें खिलाड़ी तो है ही, साथ ही साथ दुनिया के 56वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। वहीं 9वें भारतीय गेंदबाज भी है, जिन्होंने ऐसा किया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 9-9 खिलाड़ी ही ऐसे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 400 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मुकाबले में शमी के अलावा आर.अश्विन ने भी काफी बढ़िया गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने भी अपना नाम एक खास लिस्ट में दर्ज करवा लिया हैं। वो भारती की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
1675939541 3
आपकी जानकारी के  लिए बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों का टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है, जिसका पहला मुकाबला आज से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और ऑस्ट्रेलिया को मात्र 177 रन पर ऑल-आउट कर दिया हैं। वहीं इसके अलावा भारतीय टीम की तरफ से 6 महीने बाद टीम में वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।