पोलार्ड के साथ तस्वीर पर विराट कोहली ने चहल का यूं उड़ाया मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पोलार्ड के साथ तस्वीर पर विराट कोहली ने चहल का यूं उड़ाया मजाक

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में बीते बुधवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जिसे भारत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में बीते बुधवार को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया जिसे भारत ने 107 रनों से जीत लिया। दोनों टीमें अब वनडे सीरीज में 1-1 के साथ हैं। वनडे सीरीज का अंतिम और तीसरा मैच कटक में 22 दिसंबर को खेला जाना है जो कि निर्णायक मैच होगा। दूसरे मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच में मैदान पर एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की। 
1576761725 india west indies 2nd odi match
भारतीय टीम के युवा लेग स्पिर युजवेंद्र चहल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड का बल्ला चहल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर चहल ने तस्वीर पोस्ट की है जिस पर कप्तान विराट कोहली ने उन्हें ट्रोल कर दिया। 
चहल दबे पोलार्ड के बैट के नीचे
युजवेंद्र चहल के साथ इस तस्वीर में पोलार्ड नजर आ रहे हैं। चहल ने इस तस्वीर में पोलार्ड का बल्ला उठाया हुआ है। इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि बहुत मुश्किल से पोलार्ड का बल्ला चहल ने उठाया है। साथ ही चहल ने इस तस्वीर के साथ मजेदार कैप्‍शन में दिया है। चहल ने लिखा, 10 किलो का बैट और किलो का हाथ।

View this post on Instagram

10 kilo ka bat, 2.5 kilo ka haath !!

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने चहल की इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट करते हुए कहा, अबे तेरी थाई से बड़ी पोलार्ड की काफ हैं। युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली के इस कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा, याद रखना विराट भैया 10000 रन बाकी हैं। 
1576761555 virat chahl
मस्ती करते रहते हैं चहल
अक्सर आपने मैदान पर युजवेंद्र चहल को मस्ती करते हुए देखा होगा। चहल हमेशा ही मस्ती भरे अंदाज में होते हैं चाहे वह टीम में खेल रहे हों या नहीं। उनके इंटरव्यू चहल टीवी पर हमेशा ही वायरल होते हैं। 
1576761655 chahal rohit
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया था। चहल को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मैचों में मौका नहीं मिला। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।