अक्टूबर- नवंबर में खेले जाने वाले विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जो कि 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाना है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना हैं। वहीं भारत पाकिस्तान के बीच का महामुकाबला भी इसी मैदान पर 15 अक्टूबर को खेला जाना है। आपको बता दें कि पाकिस्तान 7 सालों के बाद भारत का दौरा करने जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान 2016 में टी20 विश्व कप खेलने के लिए भारत का दौरा किया था। आइए आपको बताते है दोनों देश के बीच मुकाबले को लेकर कुछ दिलचस्प बातें।
विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और भारत इसकी मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं भारतीय टीम विश्व कप का अभियान 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर करेगी। वहीं 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना हैं। फिर पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा राइवलरी देखने को मिलने वाला हैं। इस बात से साफ हो चुका है कि पाकिस्तान भारत का दौरा करने वाला हैं। वहीं एशिया कप को लेकर चल रहे बवाल के कार पाकिस्तान का भारत का दौरा थोड़ा असमंजस में लग रहा था। मगर अब साफ हो गया है कि पाकिस्तान की टीम भारत आएगी। एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार हो गया हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक 132 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी है और इस टीम ने अब तक 73 मुकाबले जीते हैं तो वहीं भारत को 55 मुकाबले में जीत मिली हैं। वहीं 4 मैच बेनतीजा रहा हैं। ओवरऑल तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार है मगर विश्व कप में या फिर आईसीसी टूर्नामेंट में भारत शेर हैं। दोनों देश के बीच 7 बार वनडे विश्व कप में आमना-सामना हुआ है, जिसमें से सातों बार भारत ने बाजी मारी हैं, वहीं टी20 विश्व कप में भी भारत को सिर्फ 1 बार पाकिस्तान के हाथों 2021 में हार मिली थी। आईसीसी टूर्नामेंट में 19 बार दोनों टीम आमने-सामने हुई है, जिसमें से 14 बार भारत और 4 बार पाकिस्तान को जीत मिली हैं। वहीं एक मैच टाई रहा था। हालांकि भारत में पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार है। दोनों ने भारतीय सरजमीं पर 30 मुकाबले खेले हैं एक दूसरे के खिलाफ, जिसमें 19 मैच पाकिस्तान ने जीता है तो वहीं 11 में सिर्फ भारत को जीत मिली हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार का विश्व कप राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसका मतलब है कि सभी 10 टीमें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इस बार पहले की तरह टीमों को दो ग्रुप में बांटा नहीं गया हैं। 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ भारत खेलेगी, जिसके बाद 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ, 22 को न्यूजीलैंड के खिलाफ, 29 को इंग्लैंड से, 2 नवंबर को क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम के साथ, 5 को दक्षिण अफ्रीका से और अंत में 11 नवंबर को बेंगलुरु में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम के खिलाफ भिड़ेगी। तो इस बार भारत अपने रिकॉर्ड को बरकरार रख पाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।