KL Rahul किसकी जगह प्लेइंग- 11 में होंगे शामिल, Gavaskar ने इस धाकड़ खिलाड़ी को ड्राप करने को कहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KL Rahul किसकी जगह प्लेइंग- 11 में होंगे शामिल, Gavaskar ने इस धाकड़ खिलाड़ी को ड्राप करने को कहा

एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल होने की वजह से केएल राहुल नहीं खेल

इस समय भारतीय टीम एशिया कप के लिए श्रीलंका में मौजूद हैं, जहां पहला मुकाबला उनका पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया। लेकिन इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी बैटिंग की जिसमें कुछ पॉजिटिव पॉइंट देखने को मिले तो कुछ नेगेटिव भी। जैसे मिडिल आर्डर में ईशान और हार्दिक का फॉर्म पॉजिटिव रहा जबकि टॉप ऑर्डर का फॉर्म नेगेटिव रहा है। लेकिन इसे टीम इंडिया कुछ ज्यादा फर्क पड़ने वाला है नहीं । फर्क इस बात से पड़ने वाला हैं कि ईशान किशन का फॉर्म इतना अच्छा हैं कि उन्हें अब प्लेइंग-11 से बाहर करना मुश्किल है और क्यूंकि वो प्लेइंग से बाहर नहीं होंगे तो चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल कैसे वापसी करेंगे। इसी को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बताया है कि राहुल के लिए किस खिलाड़ी को प्लेइंग से ड्राप करना चाहिए। 
1693822201 sunil gavaskar
एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चोटिल होने की वजह से केएल राहुल नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया और ईशान ने पांच नंबर पर बैटिंग करते हुए शानदार 82 रन की पारी खेली थी और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अब केएल राहुल को मेडिकल टीम ने फिट करार दे दिया है और वो एशिया कप के सुपर 4 मुकाबलों के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे। ऐसे में सवाल उठता हैं की वो किसकी जगह प्लेइंग में शामिल होंगे। जिस पर एक शो के दौरान बात चीत करते हुए सुनील गावस्कर ने ईशान की जगह श्रेयस अय्यर को ड्राप करनी की बात कही है। 
1693822292 untitled 15t4t45t4
गावस्कर जी ने कहा,”मैं वास्तव में ये देखना चाहुंगा कि श्रेयस अय्यर नेपाल के खिलाफ क्या करते हैं। अगर वो नेपाल के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और मुझे लगता है कि शायद उन्हें बल्लेबाजी का भी मौका ना मिले। नेपाल के खिलाफ अगर 50 ओवर होते हैं तो उसमें से ऐसा लगता है कि 40 ओवर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ही खेल जाएंगे। हालांकि अगर अय्यर बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो फिर मैं केएल राहुल और इशान किशन दोनों को खिलाना चाहुंगा। ईशान किशन को आप ड्रॉप नहीं कर सकते हैं। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में 82 रन बनाए और उनको टीम से बाहर करना सही नहीं रहेगा। इसके अलावा वो बाएं हाथ के भी बल्लेबाज हैं। 
1693822306 shreyas iyer 5 (8)
अब देखने वाली बात होगी कि सुपर-4 मुकाबले में श्रेयस अय्यर बाहर होते हैं या फिर ईशान किशन आप सब का क्या मानना है कि कील राहुल की जगह प्लेइंग से किसे बाहर किया जाना चाहिए हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।