भुवनेश्वर कुमार के सपोर्ट में पत्नी नूपुर ने ट्रोलर्स को कहा- लोगो के पास बहुत फालतू समय है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भुवनेश्वर कुमार के सपोर्ट में पत्नी नूपुर ने ट्रोलर्स को कहा- लोगो के पास बहुत फालतू समय है

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेले जा रहीं। जिसका पहला मैच

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेले जा रहीं। जिसका पहला मैच 20 सितम्बर को मोहाली में खेला गया और भारतीय 208 रन बनाकर भी मैच को हार गयी।  जिसके बाद से भारतीय गेंदबाज़ी पर काफी सवाल उठाए जा रहे है और ट्रोलर्स के निशाने पर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार है। भुवनेश्वर कुमार को इस मैच के काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है।  लेकिन अब उनके सपोर्ट में उनकी पत्नी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।  
1663843200 whatsapp image 2022 09 22 at 4.08.40 pm
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाए थे। लेकिन ख़राब गेंदबाज़ी के कारण भारत यह मैच हार गया। जिसके बाद भुवनेश्वर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। इन ट्रोलर्स को भुवनेश्वर कुमार की पत्नी नूपुर नागर ने जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा “आजकल लोग बिलकुल नाकारा हो गए है,लोगो के पास कुछ काम नहीं। लोगो के पास इतना खाली समय है कि उन्हें बस नफ़रत फैलानी है। मेरी सभी को सलाह है कि आपकी बातों से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए आप अपना टाइम खुद को बेहतर बनाने में लगाए। हालाँकि इसकी गुंजाइस बिलकुल कम है।” 
आपको बता दें की भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से डेथ ओवर में लगातार ख़राब गेंदबाज़ी कर रह है और इस साल टी20 मैचों में भुवनेश्वर ने अंत के ओवरों में 12.12 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भी भुवी ने नट के दो ओवर में 31 रन लुटा दिए थे। जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों बड़ा लक्ष्य भी हासिल कर लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।