New Zealand के खिलाफ Iftikhar Ahmed ने लगाया तूफानी अर्धशतक फिर भी पाकिस्तान को नहीं दिला सके जीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

New Zealand के खिलाफ Iftikhar Ahmed ने लगाया तूफानी अर्धशतक फिर भी पाकिस्तान को नहीं दिला सके जीत

टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने पहले बैटिंग का फैसला किया। हालाँकि कीवी टीम की शुरुआत

इस समय न्यूज़ीलैंड की टीम पाक्सितान दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज और पांच मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस टी20 सीरीज चल रही है, जिसका तीसरा मुकाबला 17 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। जहाँ रोमांचक मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने 4 रन जीत हासिल की। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से इफ्तिखार अहमद ने 250 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए। 
1681797987 latham and babar 640 twitter @icc
टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने पहले बैटिंग का फैसला किया। हालाँकि कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में ओपनर बोवेस 7 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान लैथम और विल यंग के बीच 36 रन की साझेदारी हुई और स्कोर 56 रन था तभी यंग शादाब खान की गेंद पर आउट होगये। यहाँ से लैथम और डेरिल मिशेल ने 65 रन जोड़ कर स्कोर को 121 तक पहुंचाया। 
1681797999 chad bowes bowled by shaheen afridi
यहाँ फिर से 16वें ओवर में शाहीन अफरीदी ने डेरिल मिशेल को आउट कर न्यूज़ीलैंड को तीसरा झटका दिया। डेरिल मिशेल ने 33  रन बनाए और इसके बाद अगले ही ओवर में सेट बल्लेबाज़ टॉम लैथम भी हारिस रऊफ की गेंद पर आउट हो गए। लैथम ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49  गेंदों पर 2  छक्के और 7 चौके की मदद से 64 रन की पारी खेली। अंत में मार्क चैपमैन ने नाबाद 16 रन बनाकर टीम के स्कोर को 163 रन  तक पहुंचाया। 
1681798008 tom laitham
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक्सितान की शुरुआत काफी खराब रही और बाबर आज़म दूसरे ही ओवर में 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद  चौथे ओवर में मोहम्मद रिज़वान भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। यहाँ से पाकिस्तान की टीम लगातार विकेट खोती चली गई और 14.1 ओवर में 88 रन पर 7 विकेट खोकर संकट में थी। लेकिन यहाँ से टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद ने तूफ़ान देखने को मिला। 
1681798018 iftikhar ahmed
16वां ओवर डालने आए नीशाम के ओवर में इफ्तिखार ने दो चौके और एक छक्के साथ 16 रन बटोरे, इसके बाद 18वां ओवर डालने आए एडम मिल्ने को भी आड़े हाथ लेते हुए पहली तीन गेंदों पर 6, 4, 6 मारा और फिर लास्ट बॉल पर फहीम अशरफ ने भी एक छक्का लगाकर ओवर में कुल 23 रन बटोरे। इसके बाद आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे लेकिन इफ्तिखार अहमद 10 रन ही बना पाए और नीशाम की गेंद पर आउट हो गए। यहाँ इफ्तिखार अहमद की तारीफ करना बनता हैं क्यूंकि उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों पर 6 छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली और लगभग पाकिस्तान को मैच जिताया ही दिया था। न्यूज़ीलैंड की इस जीत के साथ ही सीरीज अब 2-1 पर गयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।