क्रिकेट देखते हैं तो जान लीजिए आज से इस खेल के बदले हुए कायदे कानून - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट देखते हैं तो जान लीजिए आज से इस खेल के बदले हुए कायदे कानून

एमसीसी ने एक बार फिर से नियमों में बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। तो चलिए आपको बताते

इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नियम बनाने का काम मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानी एमसीसी का है। इस एमसीसी के सुझावों के आधार पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी नए नियम लागू करती है। और अब एमसीसी ने एक बार फिर से नियमों में बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इन्ही में से कुछ जरुरी नियम। 

Crispin Andrews on the evolution of running between the wickets

एमसीसी के नए नियम के मुताबिक अब किसी भी खिलाड़ी के आउट हो जाने के बाद आने वाला नया बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा। अब तक आमतौर पर ऐसा होता था कि कैच आउट होने से पहले अगर शॉट खेलने वाला गेंदबाजी एंड पर पहुंच जाता था तो नया बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर एंड पर ही रहता था।

Was Ashwin right to 'Mankad' Jos Buttler?

इसके अलावा मांकडिंग को लेकर भी बड़ा बदलाव किया गया है। पहले इसे खेलभावना के खिलाफ माना जाता था ये पहले लॉ 41 यानि अनफेयर प्ले के अंतर्गत आता था लेकिन अब इसे लॉ 38 यानि रनआउट के तहत रखा जाएगा। 

COVID-19 impact: Use of saliva on ball banned, ICC confirms interim changes  to playing regulations - The Economic Times Video | ET Now

एमसीसी ने अब क्रिकेट में गेंद को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। पहले इसे केवल कोविड19 की वजह से लागू किया गया था लेकिन अब एमसीसी इसे कानून बना रही हैं। उनका मानना है कि यह खेल में जबरदस्ती और अपनी तरह से बदलाव करने की कोशिश की है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।