आज आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप 2019 में दो मैच खेले जाने हैं। इनमें एक मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच है। यह भारतीय टाइम के मुताबिक दोपहर 3 बजे से कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेला जाएगा। इस विश्व कप में श्रीलंका को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
बता दें कि अभी तक कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के बाद कोई भी ऐसा खास बल्लेबाज नहीं आया है जिसने कुछ अच्छा प्रदर्शन कर दिखाया हो। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के पास न केवल मजबूत बल्लेबाज हैं बल्कि उनकी गेंदबाजी भी काफी जबरदस्त है। वॉर्मअप मैच के दौरान भी न्यूजीलैंड ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 200 के अंदर समेट दिया था।
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
श्रीलंका की न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।
इस प्रकार होंगी टीमें-
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11:केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, कोनिल मुनरो, जिमी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।
श्रीलंका की प्लेइंग 11:दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फर्नांडो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उडाना, मिलिंदा श्रीवर्धना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप।