ICC World Cup 2019: बांग्लादेश ने दिया साउथ अफ्रीका को 331 रनों का लक्ष्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ICC World Cup 2019: बांग्लादेश ने दिया साउथ अफ्रीका को 331 रनों का लक्ष्य

आईसीसी विश्व कप 2019 का पांचवां मैच बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच में हो रहा है। पहले

आईसीसी विश्व कप 2019 का पांचवां मैच बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच में हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवरों में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर वनडे क्रिकेट टीम का बनाया है। साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश ने 331 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार और तमीम इकबाल ने सात ओवर में 50 रन जोड़ लिए। 
तमीम को फेहुलकवायो ने आउट कर दिया। तमीम के आउट होने के बाद शाकिब और सौम्य सरकार ने साझेदारी करने की कोशिश की लेकिन मौरिस ने सरकार को आउट कर दिया। उसके बाद शाकिब और मुश्फिकुर ने पारी को संभाला। शाकिब ने 54 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और मुश्फिकुर ने 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने 125 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 तक पहुंचाया। 
1559482826 87557 ms
उसके बाद इमरान ताहिर ने शाकिब (75) और मिथुन (21) को आउट करके मैच में टीम की वापसी कराई। उसके बाद मुश्फिकुर रहीम (78) को फेहुलकवायो ने आउट किया। बांग्लादेश का स्कोर 300 पार मोसद्दक हुसैन और महामदुल्लाह से पहुंचाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।