आईसीसी विश्व कप 2019 का पांचवां मैच बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच में हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवरों में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर वनडे क्रिकेट टीम का बनाया है। साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश ने 331 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार और तमीम इकबाल ने सात ओवर में 50 रन जोड़ लिए।
तमीम को फेहुलकवायो ने आउट कर दिया। तमीम के आउट होने के बाद शाकिब और सौम्य सरकार ने साझेदारी करने की कोशिश की लेकिन मौरिस ने सरकार को आउट कर दिया। उसके बाद शाकिब और मुश्फिकुर ने पारी को संभाला। शाकिब ने 54 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और मुश्फिकुर ने 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने 125 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 तक पहुंचाया।
उसके बाद इमरान ताहिर ने शाकिब (75) और मिथुन (21) को आउट करके मैच में टीम की वापसी कराई। उसके बाद मुश्फिकुर रहीम (78) को फेहुलकवायो ने आउट किया। बांग्लादेश का स्कोर 300 पार मोसद्दक हुसैन और महामदुल्लाह से पहुंचाया।