ICC का बड़ा ऐलान:पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान होगा,जानें भारत में कब होगा अगला WC? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ICC का बड़ा ऐलान:पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान होगा,जानें भारत में कब होगा अगला WC?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से अगले 10 साल के सभी बड़े इवेंट्स के आयोजकों का ऐलान

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से अगले 10 साल के सभी बड़े इवेंट्स के आयोजकों का ऐलान कर दिया गया है। खास बात ये है कि पाकिस्तान करीब 3 दशक के बाद कोई आईसीसी इवेंट को होस्ट करेगा। साल 2025 में पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी कराने की बात कही गई है। साल 1996 के बाद यानी 29 साल के बाद ये पहला मौका है, जब पाकिस्तान में कोई आईसीसी का इवेंट होगा। 

1996 में पाकिस्तान ने भारत, श्रीलंका के साथ मिलकर 50 ओवर का वर्ल्डकप आयोजित किया था। इस वर्ल्डकप को श्रीलंका ने जीता था।आईसीसी ने कहा कि 14 अलग-अलग देश उसके टूर्नामेंट्स की मेजबानी करेंगे। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी की भी वापसी हो रही है। यह टूर्नामेंट आखिरी बार 2017 में खेला गया था। इसके बाद से इसके भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान और भारत को मेजबानी देकर तय कर दिया है कि आगे भी यह टूर्नामेंट खेला जाएगा।
आईसीसी 2024 से लेकर 2031 के दौरान हर साल एक बड़ा इवेंट आयोजित करेगी. इसके तहत अमेरिका में पहली बार कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। यहां पर 2024 का टी20 वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा। अमेरिका के साथ ही वेस्ट इंडीज भी इसकी सह मेजबानी करेगा। पाकिस्तान को 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दी गई। करीब 29 साल बाद वहां पर कोई आईसीसी इवेंट होगा। पाकिस्तान में आखिरी बार 1996 के वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले गए थे। वह टूर्नामेंट भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान ने मिलकर आयोजित किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया रमीज राजा ने मेजबानी मिलने पर खुशी जताई है।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार, 2024 टी20 वर्ल्ड कप, 2026 टी20 वर्ल्ड कप, 2027 वर्ल्ड कप, 2028 टी20 वर्ल्ड कप, 2030 टी20 वर्ल्ड कप और 2031 वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा मेजबान देश रहेंगे। आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार,
2024 टी20 वर्ल्ड कप- वेस्ट इंडीज और अमेरिका
2025 चैंपियंस ट्रॉफी- पाकिस्तान
2026 टी20 वर्ल्ड कप- भारत और श्रीलंका
2027 वर्ल्ड कप- दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया
2028 टी20 वर्ल्ड कप- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
2029 चैंपियंस ट्रॉफी- भारत
2030 टी20 वर्ल्ड कप- इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड
2031 वर्ल्ड कप- भारत और बांग्लादेश
अमेरिका, नामीबिया, आयरलैंड और स्कॉटलैंड में पहली बार आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका में भी लंबे समय बाद आईसीसी इवेंट खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।