आईसीसी ने जारी किया प्लेयर ऑफ द मंथ का विजेता, भारतीय महिला टीम की कप्तान ने मारी बाजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईसीसी ने जारी किया प्लेयर ऑफ द मंथ का विजेता, भारतीय महिला टीम की कप्तान ने मारी बाजी

इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी 7 मैचों की टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था पर

पिछले महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन था, इसका हिसाब कल हमें आईसीसी ने दिया. इसमे भारतीय महिला टीम की कप्तान ने भी बाजी मारी हैं. उन्हें आईसीसी की तरफ से बेस्ट वुमेन प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार मिला हैं. वहीं उनके अलावा पुरुष क्रिकेट की बात करें तो उसमें पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बाजी मार ली हैं. उनका पिछला महिना काफी शानदार रहा था और उन्होंने अपनी साथी खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी आईसीसी टी 20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में पीछे कर पहला स्थान प्राप्त कर लिया था. रिजवान के अलावा जिस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया गया था, वो थे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल. रिजवान के अलावा इन दोनों खिलाड़ियों ने भी अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था. कैमरन ग्रीन की ताकत हमने तब ही देखी थी जब ऑस्ट्रेलिया टीम पिछले महिने भारत दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने आई थी. तब उन्होंने भारत के खिलाफ अपने बल्लेबाजी का अलग ही जौहर दिखाया था, हालांकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज को अपने नाम नहीं कर पाई थी, लेकिन कैमरून ग्रीन ने अपने खेल से ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियन फैंस का बल्कि भारतीय फैंस का भी दिल जीत लिया था. 

1665474523 1
वहीं अक्षर पटेल रविंद्र जडेजा की जगह पर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी और आते ही तहलका मचाना शुरू कर दिया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही लगातार विकेट चटकाते जा रहे थे. उन्होंने उस सीरीज में भारत के लिए 9 विकेट हासिल किए थे, जिसकी वजह से उन्हें इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था, पर इन दोनों खिलाड़ियों पर रिजवान भारी पड़े. इसका कारण यही हो सकता है कि वो लगातार अपने फॉर्म को बरकरार रख रहें हैं. उन्होंने एशिया कप में भी लगातार अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे थे, जहां उनके साथी खिलाड़ी बाबर फॉर्म में नजर नहीं आ रहे थे, वहीं रिजवान का बल्ला लगातार बोल रहा था. 
1665474532 2
इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी 7 मैचों की टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था पर उनके अलावा पूरी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसकी वजह से पाकिस्तान अपने ही घर पर सीरीज हार गई थी. वहीं भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात करे तो आपको बता दें कि इस लिस्ट में उनके अलावा उनकी ही साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना और बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना थी, जिन्हें नॉमिनेट किया गया था. 
1665474541 3
हरमनप्रीत कौर का पिछला महिना काफी शानदार रहा था. पिछले महिले भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड का दौरा की थी, जहां टी20 सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था वहीं वनडे सीरीज में इंग्लैंड को उसी की धरती पर 1999 के बाद भारत पहली बार सीरीज हराई थी और 3-0 से क्लीन स्वीप भी की थी. उस वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम की परमानेंट कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली थी.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।