ICC ने घोषित की वनडे 'मेंस टीम ऑफ़ द ईयर', Babar Azam कप्तान, टीम में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ICC ने घोषित की वनडे ‘मेंस टीम ऑफ़ द ईयर’, Babar Azam कप्तान, टीम में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

आईसीसी ने मंगवार को मेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर का एलान कर दिया है, इस टीम में

आईसीसी ने मंगवार को मेंस वनडे टीम ऑफ़ द ईयर का एलान कर दिया है, इस टीम में पिछले साल 2022 में जिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था उन्हें जगह दी गई है। इस टीम का  कप्तान बाबर आज़म को बनाया गया है। जबकि विकेटकीपर के रूप में न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी टॉम लैथम को चुना गया है।  वहीँ भारत से इस टीम में दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। 

आईसीसी ने उन 11 खिलाड़ियों को इस टीम में चुना है, जिन्होंने 2022 में अपना दबदबा बनाया और मेंस 50 ओवर क्रिकेट में सबको प्रभावित किया है। इस टीम में भारत, न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से दो-दो खिलाड़ियों ने जगह बनाई है, जबकि पाकिस्तान,जिम्बाब्वे और बांग्लादेश से एक- एक खिलाड़ी को चुना गया है। 2022 में बाबर आज़म ने वनडे क्रिकेट की नौ पारियों में 84. 87 की औसत से 679 रन बनाए थे, जिसमें पांच अर्धशतक और तीन शतक लगाए थे। 
1674554372 iyer
वहीँ भारतीय खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को जगह दी गई। श्रेयस अय्यर ने 2022 में 15 पारियों में 55. 69 की औसत से 724 रन बनाए थे। इस दौरान अय्यर ने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे। वहीँ मोहम्मद सिराज पिछले साल भारतीय टीम के सफल गेंदबाज़ रहे थे। सिराज ने 15 मैचो में 24 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी सिर्फ 4.62 की थी।
1674554397 siraaj 09
इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया से ट्रैविस हेड और एडम जम्पा को जगह मिली है। जबकि न्यूज़ीलैंड से टॉम लैथम और ट्रेंट बोल्ट है, वेस्टइंडीज से शाई होप और अल्जारी जोसेफ इस टीम में हैं। वहीँ जिम्बाब्वे से ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने अपनी जगह बनाई है और बांग्लादेश मेहदी हसन मिराज ने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई। 
बाबर आज़म (कप्तान), ट्रैविस हेड, शाई होप, श्रेयस अय्यर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, मेहदी हसन मिराज, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।