ICC ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की गेंदबाज सौम्या सरकार की तुलना, सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ICC ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की गेंदबाज सौम्या सरकार की तुलना, सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया मजाक

आईसीसी विश्व कप 2019 का 26वां मैच बांग्लादेश और ऑसट्रेलिया के बीच में खेला गया। इस मैच में

आईसीसी विश्व कप 2019 का 26वां मैच बांग्लादेश और ऑसट्रेलिया के बीच में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया ने 48 रनों से करारी मात दे दी। बांग्लादेश के गेंदबाज सौम्य सरकार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट चटकाए। 
1561107816 62249431 1069651076557299 351230902231291558 n
सौम्य सरकार ने डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच का महम्वपूर्ण विकेट लिया। सौम्य सरकार ने फिंच का विकेट लेकर अनोखे अंदाज में जश्न मनाया जिसके बाद आईसीसी ने सरकार की तुलना फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टयानो रोनाल्डो से कर दी। 

आईसीसी ने ये ट्वीट किया था शेयर 

आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर सौम्य सरकार और क्रिस्टियानो रोनोल्डो की जशन मनाते हुए तस्वीर शेयर की और कैप्‍शन में लिखा, जन्म से ही अलग हो गए? उसके बाद तो लोगों ने आईसीसी के इस ट्वीट का जमकर मजाक उड़ाया और मजेदार ट्वीट भी किए। 
1561107211 screenshot 1

यहां पढ़ें ट्विटर का पोस्टः https://twitter.com/cricketworldcup/status/1141669724973096960

लोगों ने आईसीसी के इस ट्वीट की जमकर आलोचना की

आईसीसी के इस ट्वीट की कई लोगों ने कड़ी आलोचना भी की तो वहीं कुछ लोगों ने इस रोनाल्डो का अपमान ही बता दिया। हालांकि कई लोगो ने आईसीसी को इस ट्वीट को डिलीट करने की सलाह दे दी। 
1561107271 screenshot 2
1561107345 screenshot 3
1561107356 screenshot 4
1561107377 screenshot 5
1561107405 screenshot 6
1561107437 screenshot 7
बांग्लादेश के सौम्य सराकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में तीन विकेट 58 रन देकर लिए। डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा का सरकार ने विकेट लिया। लेकिन बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के इन तीनों बल्लेबाजों ने पकड़ बनाने का मौका नहीं दिया। 
1561107686 64659445 623217868184730 8021501597623320823 n
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 381 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए तो वहीं बांग्लादेश ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए और यह मैच 48 रनों से हार गई। आईसीसी विश्व कप 2019 की अंक तालिका में बांग्लादेश 8 मैचों में पांच अंकों के साथ पांचवें स्‍थान पर है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।