आईसीसी ने 'बाउंड्री नियम' में किया बदलाव, न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने की आलोचना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईसीसी ने ‘बाउंड्री नियम’ में किया बदलाव, न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने की आलोचना

आईसीसी विश्व कप फाइनल के मैच में बाउंड्री के आधार पर विजेता बनाने के नियम पर क्रिकेट फैन्स

आईसीसी विश्व कप फाइनल के मैच में बाउंड्री के आधार पर विजेता बनाने के नियम पर क्रिकेट फैन्स के साथ कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने आलोचना की थी। बता दें कि आईसीसी ने अब इस नियम को हटा दिया है। आईसीसी के इस फैसले के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर जिम्मी नीशम ने ट्वीट करके मजाक उड़ाया है। 
1571147187 england s jos buttler runs out new zealand s martin guptill
विश्व कप फाइनल के विजेता इंग्लैंड आईसीसी के इसी बाउंड्री के आधार के अनुसार विजेता बना था जिसकी वजह से न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। विश्व कप का फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। 
1571147166 nz loss vs eng cwc final 2019
मैच टाई होने से दोनों के बीच सुपर ओवर खेला गया लेकिन वह भी टाई हो गया जिसके बाद इंग्लैंड को विजेता बाउंड्री के आधार पर बनाया गया। सोमवार को आईसीसी ने इस नियम में बदलाव करते हुए कहा है कि सुपर ओवर तब तक खेला जाएगा जब तक मैच का विजेता नहीं मिल जाता। 

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी नीशम ने आईसीसी के इस नियम के बदलने के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि, अगला एजेंडाः टाइटैनिक पर बर्फ देखने के लिए अच्छी दूरबीन। जबकि न्यूजीलैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज कोच क्रेग मैकमिलन ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि आईसीसी ने थोड़ी देर कर दी।

 इसके साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने भी ट्वीट करके कहा कि, खुशी है कि विश्व कप के विवादित फाइनल के बाद आईसीसी ने अपने इस नियम को बदला। भविष्य के लिए यह बेहतर फैसला। अतीत को हम बदल नहीं सकते, लेकिन हमें खुशी है कि बेहतर समाधान निकाला गया है। 
1571147212 england cricket team
आईसीसी की बोर्ड की इस बैठक के बाद बयान जारी करते हुए कहा कि, आईसीसी क्रिकेट समिति, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों सीईसी की समिति की सिफारिश के बाद यह सहमति बनीं की सुपर ओवर का उपयोग आईसीसी के मैचों में जारी रहेगा और इसे तब तक किया जाएगा जब तक टूर्नामेंट का परिणाम स्पष्ट तरीके से नहीं निकल जाए।
1571147318 nz eng final world cup match
इस मामले में क्रिकेट समिति और सीईसी दोनों सहमत थे कि खेल को रोमांचक और आकर्षक बनाने के लिए एकदिवसीय और टी20 विश्व कप के सभी मैचों में इसका इस्तेमाल किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।