ICC ने क्रिकेट के कई नियमों को बदला, अब विमेंस-मेंस टीम को टूर्नामेंट जीतने पर एक-समान पैसे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ICC ने क्रिकेट के कई नियमों को बदला, अब विमेंस-मेंस टीम को टूर्नामेंट जीतने पर एक-समान पैसे

आईसीसी ने जो सबसे बड़ा बदलाव किया है क्रिकेट में वो यह है कि अब से मेंस और

कल आईसीसी यानी की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ईयरली बैठक की, जिसमें क्रिकेट के कई नियमों को बदला गया और कई नए नियमों को इंप्लीमेंट करने की बात कही गई हैं। आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बाकर्ले की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए।  साउथ अफ्रीका के डरबन में हुए इस मीटिंग में कौन-कौन से नियमों में बदलाव किया गया है और कौन से नए नियमों को लाया गया है, आइए जानते हैं।
1689327245 1
दरअसल आईसीसी ने जो सबसे बड़ा बदलाव किया है क्रिकेट में वो यह है कि अब से मेंस और विमेंस दोनों कैटगरी में होने वाले एक समान टूर्नामेंट में बराबर का प्राइज मनी होगा। चाहे वो विजेता टीम हो या फिर उपविजेता टीम। उदाहरण के तौर पर बात करें तो अगर मान लेते है कि अगले साल या कभी भी विमेंस विश्व कप होता है तो उसमें प्राइज मनी उतना ही रखा जाएगा, जितना कि मेंस विश्व कप में होगा। तो यह विमेंस क्रिकेट के लिए अच्छी खबर हैं। इससे विमेंस क्रिकेट को बल भी मिलेगा। वहीं दूसरा नियम में जो बदलाव किया है टी20 लीग में 4 खिलाड़ियों को शामिल किए जाने को लेकर हैं।
1689327254 2
ICC ने सभी नई टी20 लीग के लिए चार विदेशी खिलाड़ियों को ले कर मंजूरी दी। इसमें असोसिएट देश के खिलाड़ी भी शामिल है। हालांकि, यह रूल शुरू में UAE में इंटरनेशनल लीग टी20, अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट और कनाडा के ग्लोबल टी20 जैसे मौजूदा टूर्नामेंट को प्रभावित नहीं करेगा, जिनमें से सभी प्लेइंग इलेवन में चार से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को रखने की अनुमति होती है। लेकिन अब इन लीग को भी आने वाले समय में इस बार पर अमल करना होगा। आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने विमेंस क्रिकेट में हुए परिवर्तन को लेकर कहा है कि यह स्टेप क्रिकेट के इतिहास में बड़ा है। 2017 से हम इसे ले कर निरंतर प्रयास कर रहे है। 2017 से ही हम लगातार विमेंस क्रिकेट में प्राइज मनी और मैच फीस बढ़ा रहे है। अब से, ICC विमेंस वर्ल्ड कप मेंस वर्ल्ड कप जीतने पर सामान प्राइज मनी मिलेगा। साथ ही टी-20 और अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी ऐसा ही होगा।
1689327262 3
आईसीसी ने तीसरा जो बड़ा फैसला लिया है वो टेस्ट क्रिकेट में स्लो ओवर रेट पर लिया है, जिसमें अगर ओवर रेट को बचाने के लिए आईसीसी ने प्लेयर्स को फाइन करने का फैसला किया हैं। नए नियम के तहत टेस्ट क्रिकेट में यह नियम इसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से लागू कर दिया जाएगा। खिलाड़ियों पर 5 से 50 फीसदी तक का मैच फीस जुर्माना लगाया जा सकता हैं। हालांकि इसमें एक बात की और पुष्टि हुई है कि यदि कोई टीम बिना 80 ओवर खेले ऑल-आउट हो जाती है तो फिर देर होने के बावजूद ओवर-रेट देरी में जुर्माना नहीं लगेगा। आईसीसी क्रिकेट कमेटी के मेंबर और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने इसपर कहा है कि पिछली WTC साइकिल में हमने 69 मैचों में 12 ड्रॉ खेले थे। हम चाहते है कि ओवर रेट सही चले, ताकि फैंस में भी नाराजगी नहीं हो। ओवर रेट पर जुर्माना जरूरी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।