'इस उम्र में मतलब' ? Ajinkya Rahane ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार को दिया मजेदार जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘इस उम्र में मतलब’ ? Ajinkya Rahane ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार को दिया मजेदार जवाब

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और किसी उम्मीद नहीं

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से शुरू हो रहा है। जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं। मैच से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस रखा गया जिसमें भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आए और उन्होंने मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उनसे उनकी उम्र को लेकर भी सवाल किया गया जिस पर रहाणे ने मजेदार जवाब दिया।
1689059278 ajinkya rahane, vice captain,
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और किसी उम्मीद नहीं थी कि वो वापस टीम इंडिया में खेलते हुए दिखेंगे।  हालाँकि रहाणे ने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी थी और वो लगातार अपनी प्रैक्टिस जारी राखी और डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें सीधा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में चुना गया और वहां पर रहाणे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे   इसके बाद वेस्ट इंडीज टूर पर उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का फिर से उप कप्तान बनाया गया। प्रेस कांफ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि आपने इस उम्र में कमबैक किया तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा,
1689059298 20211128118l
“इस उम्र में मतलब ? मैं अभी भी यंग हूं यार और मेरे अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बची हुई है। निश्चित तौर पर मेरा आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा और डोमेस्टिक में भी मेरा परफॉर्मेंस शानदार रहा था। बैटिंग के लिहाज से मैं काफी कॉन्फिडेंट फील कर रहा हूं। मैंने पिछले एक-डेढ़ साल में अपने फिटनेस पर काफी मेहनत की है। मैं इस वक्त अपनी क्रिकेट और बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। मैं अभी ज्यादा दूर की नहीं सोचना चाहता हूं। इस वक्त हर एक मुकाबला ना केवल मेरे बल्कि टीम के लिए भी काफी अहम है। मेरा फोकस केवल इस पर है। वहीँ जब उन से उप कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं इस रोल का आदी हो चुका हूं। मैं 4-5 सालों तक उप कप्तान रहा लेकिन टीम में वापसी करके और उप-कप्तान बनकर काफी खुश हूं।
1689059306 rohit sharma and ajinkya rahane
वहीँ रहाणे ने एक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहा, “डब्ल्यूटीसी फाइनल पहला गेम था जहां मैंने रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला था। रोहित सभी खिलाड़ियों को आज़ादी देते हैं और ये एक महान कप्तान के अच्छे लक्षण हैं। बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टेस्ट 12- 16 जुलाई डॉमिनिका में और दूसरा टेस्ट 20-24 जुलाई तक त्रिनिनाद में खेला जाएगा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।