'मैं बल्लेबाज़ी में किसी काम का नहीं,' Rajasthan Royals के इस धाकड़ खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर दिया बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मैं बल्लेबाज़ी में किसी काम का नहीं,’ Rajasthan Royals के इस धाकड़ खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर दिया बड़ा बयान

टीम में मौजूद घातक लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज़ को खिलाने से राजस्थान को

आईपीएल में इस समय काफी रोमांच चल रहा है, हर दिन मुकाबले आखिरी ओवर तक जा रहे हैं और आखिरी गेंद का थ्रिलर देखने को मिल रहा है। आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में इस समय संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर चल रही है। 6 मैचों में चार जीत हासिल कर रॉयल्स के 8 अंक है और रन रेट भी काफी अच्छा है। पिछले सीजन फाइनल में गुजरात के हाथों हारने के बाद इस सीजन भी रॉयल्स ने शानदार फॉर्म दिखाया है। 
1681986915 338806651 182620951202972 7063465233297975701 n
इस सीजन इम्पैक्ट प्लेयर रूल के आने से टीमों को काफी फायदा हुआ है। हर टीम इसका अलग लग तरीके से इस्तेमाल कर रही है। इम्पैक्ट प्लेयर रूल का उपयोग भी संजू सैमसन की टीम ने काफी अच्छे से किया है। टीम में मौजूद घातक लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज़ को खिलाने से राजस्थान को काफी फायदा मिला है। जब गेंदबाज़ी हो जाती है तो युजवेंद्र चहल को सब्सीट्यूट कर दिया जाता है और उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाज़ों को मौका दिया जाता है। अब युजवेंद्र चहल से जब उन्हें सब्सीट्यूट करने पर सवाल किया गया तो चहल ने अपने ही अंदाज़ में मज़ेदार जवाब दिया है। चहल का कहना है कि वो बैटिंग से कोई ज्यादा कमाल नहीं कर सकते हैं इसलिए उन्हें सब्सीट्यूट कर दिया जाता है।  
1681986931 yuzvendra chahal ipl auction
बुधवार को भी रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ के साथ था जहाँ उन्हें 10 रन से हार का सामना करना पड़ा और इस मैच में भी युजवेंद्र चहल को सब्सीट्यूट कर दिया गया था। जिसे लेकर चहल ने कहा,”ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए यह रणनीति हमारे पक्ष में काम की है। यह एक प्लस पॉइंट है क्योंकि मैं बल्ले से किसी काम का नहीं हूं। यह तब मदद करता है जब आप एक बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं और एक अतिरिक्त बल्लेबाज जुड़ जाता है, जो एक प्लस पॉइंट है।” 
1681986941 mykhel
अगर युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन की बात करें तो यह सीजन अभी तक शानदार रहा है, उन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं और पर्पल कैप की रेस में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीँ चहल ने यह भी कहा कि,”इस साल मेरा लक्ष्य सिर्फ पर्पल कैप नहीं बल्कि ट्रॉफी भी जीतना है।” अब देखना होगा कि यूजी सीजन के खत्म होने तक पर्पल कैप के साथ ट्रॉफी उठा पाते हैं या नहीं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।