Ipl के बाद कैसे खेलेगी भारतीय टीम WTC Final, Virat-Rohit ने लंदन में टीम को किया ज्वाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ipl के बाद कैसे खेलेगी भारतीय टीम WTC Final, Virat-Rohit ने लंदन में टीम को किया ज्वाइन

आईपीएल खत्म हो चुका है और भारतीय टीम अब अपनी देश की जर्सी में जल्द दिखने वाली हैं।

आईपीएल खत्म हो चुका है और भारतीय टीम अब अपनी देश की जर्सी में जल्द दिखने वाली हैं। 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए लगभग खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं, जिनको फाइनल मुकाबले के लिए टीम में जगह मिली हैं। विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी वहां पहुंच कर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिए हैं। हालांकि भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय है आईपीएल के बाद अचानक टेस्ट मैच फाइनल खेलना।
1685528409 1
दरअसल दो महीने तक आईपीएल खेलने के बाद अचानक टेस्ट मैच खेलना भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती हैं। वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा नेट प्रैक्टिस शुरू कर चुके है और स्विंग पर पूरा फोकस कर रहे हैं क्योंकि वहां सर्दी होगी और हो सकता है कि गेंद में स्विंग ज्यादा मिले। वहीं अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल भी जल्द अपनी टीम से जुड़ जाएंगे जो कि आईपीएल के फाइनल में व्यस्त थे। वहीं फाइनल मुकाबले को जीताने का दारोमदार सबसे ज्यादा विराट कोहली पर रहने वाला है क्योंकि उनका रिकॉर्ड वहां ज्यादा बढ़िया हैं। वहीं अगर सभी बल्लेबाजों के रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें सबसे कल एक्सपिरिएंस वाले खिलाड़ी है शुभमन गिल, जो कि इंग्लैंड में अब तक सिर्फ 2 मुकाबले ही खेले हैं और मात्र 57 रन ही बनाए हैं। हालांकि वो वर्तमान में अपने टॉप लेवल फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उनसे उम्मीद करना गलत नहीं होगा।
1685528418 2
वहीं विराट कोहली का बल्ला सबसे ज्यादा गरजा है इंग्लैंड में।विराट ने 16 इंनिंग में 1033 रन बनाए है 33 की औसत से, जिसमें उनके 5 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं। इसके बाद टेस्ट स्पेशलिस्ट पुजारा पर भी काफी दारोमदार रहने वाला है। उन्होंने बी वहां 5 मुकाबलों में 829 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। इसके बाद रहाणे 15 मैचों में 729 रन और कप्तान रोहित शर्मा 6 मैचों में 466 रन के साथ हैं। तो इन 5 खिलाड़ियों पर फाइनल मुकाबले को जीताने का सबसे ज्यादा प्रेशर रहेगा। हालांकि गेंदबाजों पर भी कम प्रेशर नहीं होगा क्योंकि सिराज अभी अपने पिक फॉर्म पर हैं और इंग्लैंड में पिच फास्ट होती है, तो ऐसे में उम्मीद करेंगे की भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक पिच पर टिकने नहीं देंगे।
1685528426 3
भारतीय टीम पिछले सत्र में न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल में मुकाबला गंवाई थी। इस बार फिर से भारत को मौका मिला है कि वो ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बने। हालांकि ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम है और इसके खिलाफ जीत हासिल करना अपने-आप में एक कीर्तिमान हैं। तो देखते है की 7 तारीख से खेले जाने वाले मुकाबले में क्या होता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।