हिंगिस ने 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिंगिस ने 25वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता

NULL

न्यूयार्क: मार्टिन हिंगिस ने ताईवान की चान यंग जान के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब अपने नाम किया जो उनके करियर की 25वीं ग्रैंडस्लैम ट्राफी भी है। स्विस स्टार इस महीने के अंत में 37 की हो जायेंगी, यह उनका 13वां ग्रैंडस्लैम महिला युगल खिताब है। उनकी और चान की जोड़ी ने महिला युगल स्पर्धा के फाइनल में चेक गणराज्य की लुसी ह्रादेका और कैटरीना सिनियाकोवा को 6-3, 6-2 से पराजित किया। ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हिगिंस पांच एकल खिताब और सात मिश्रित युगल खिताब भी जीत चुकी हैं।

शनिवार को उन्होंने ब्रिटेन के जेमी र्मे के साथ मिलकर न्यूयार्क हार्डकोर्ट पर ट्राफी जीती थी। हिगिंस ने कहा, मुझे लगता है कि यह अहसास (युगल खिताब जीतने का) मुझे शायद थोड़ देर बाद होगा। अभी नहीं। लेकिन हां, 25 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतना, काफी शानदार है। मुझे निश्चित रूप से काफी गर्व महसूस हो रहा है।

मैंने अपने करियर में जैसा प्रदर्शन किया है, मुझे उस पर गर्व है। उन्होंने 1997 अमेरिकी ओपन, आस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बलडन एकल खिताब के अलावा 1998 और 1999 आस्ट्रेलियाई ओपन के एकल खिताब अपने नाम किये थे। यह पूछने पर कि क्या वह एकल में वापसी के बारे में विचार कर सकती हैं तो उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि वह अपने जोड़दारों पर काफी निर्भर होने लगी हैं। उन्होंने कहा, नहीं, मैं मिश्रित और युगल में ठीक हूं। मेरे कुछ अच्छे जोड़दार हैं जिन पर मैं काफी निर्भर करती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 20 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।