पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने हिंदू लड़की निम्रता कुमारी की मौत पर सरकार से मांगा इंसाफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने हिंदू लड़की निम्रता कुमारी की मौत पर सरकार से मांगा इंसाफ

पाकिस्तान से आए दिन हिंदुओं पर जुल्म की खबरें आती हैं। इसी बीच एक बार फिर से हिंदुओं

पाकिस्तान से आए दिन हिंदुओं पर जुल्म की खबरें आती हैं। इसी बीच एक बार फिर से हिंदुओं पर पाकिस्‍तान में जुल्म की घटना सामने आई है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज में अज्ञात लोगों ने एक छात्रा की हत्या कर दी। 
1568787318 shoaib akhter
डेंटल कॉलेज की बीडीएस लास्ट सेमेस्टर में यह लड़की पढ़ती थी। हिन्दू लड़की का नाम निम्रता कुमारी बताया जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को इस हिंदू छात्रा की मौत ने अंदर से झकझोर दिया है जिसके बाद इस छात्रा के लिए उन्होंने इंसाफ की अपील की है। 
1568787444 nimrita kumari 2

हिंदू लड़की के लिए शोएब अख्तर ने मांगा इंसाफ
मृतक हिंदू छात्रा के लिए पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने ट्विटर के जरिए इंसाफ की गुहार लगाई है। शोएब ने ट्वीट में कहा, मासूम लड़की निम्रता कुमारी की संदिग्‍ध मौत के बारे में पढ़कर बेहद दुख हुआ। मुझे उम्मीद है कि उसे इंसाफ मिलेगा और अपराधी पकड़े जाएंगे। मेरा दिल हर पाकिस्तानी के लिए धड़कता है चाहे वह किसी भी धर्म का हो। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे। 

पाकिस्तान में निम्रता की मौत बड़ा मुद्दा बन गई
पाकिस्तान में छात्रा निम्रता कुमारी की मौत बड़ा मुद्दा बनी है। सोशल मीडिया पर इस 25 साल की छात्रा के हत्यारों को पकड़ने के लिए पाकिस्तानी लोगों ने गुहार लगाई है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार हॉस्टल रूम से निम्रता का शव बरामद किया गया। बता दें कि कॉलेज के वाइस चांसलर के अनुसार निम्रता के गले पर रस्सी के निशान मिलें हैं और एक कमेटी इस मामले की जांच के लिए बना दी गई है। 
1568787401 nimrita kumari 1
खबरों की मानें तो मृतक निम्रता कुमारी के साथ दो और लड़कियां हॉस्टल रूम में उनके साथ रहती थी और उनके भी बयान पुलिस ने लिए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने अपनी कस्टडी में निम्रता कुमारी का फोन भी ले लिया है।
1568787602 murad ali shahh
निम्रता कुमारी की मौत पर सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री सैयद ने इसके अलावा कहा है कि निम्रता के पिता को हर तरह की मदद दी जाएगी। 
सरकार और प्रशासन से लोगों ने निम्रता के लिए सोशल मीडिया पर न्याय मांगा है। 

1.

2.

3.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।