पाकिस्तान दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में मचा तहलका, कोच जस्टिन लैंगर ने दिया इस्तीफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में मचा तहलका, कोच जस्टिन लैंगर ने दिया इस्तीफा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के 51 वर्षीय कोच जस्टिन लैंगर ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के 51 वर्षीय कोच जस्टिन लैंगर ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत के बाद ही कोच ने ये कदम उठाया है। वैसे लैंगर का कोचिंग कार्यकाल काफी सफल रहा। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज को 4-0 से धूल चटाई। इसके अलावा लैंगर के कोच पद पर रहते हुए टीम पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब भी अपने नाम किया।
1644058351 15
लैंगर ने अपना इस्तीफा शुक्रवार शाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई लंबी मीटिंग के बाद दिया। पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर साल 2018 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बने थे। वहीं शनिवार यानी 5 फरवरी को 2022 को डीएसईजी मैनेजमेंट कंपनी ने उनके इस्तीफे की पुष्टि की।
1644058581 16
एक बयान जारी करते हुए कहा गया, DSEG इस बात की पुष्टि कर है कि हमारे क्लाइंट जस्टिन लैंगर ने आज सुबह ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के कोच पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा कल शाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई बैठक के बाद दिया गया है। कोच ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। 
1644058706 17
लैंगर ने पाक दौरे से पहले दिया इस्तीफा  
गौरतलब है, ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करना है और यह पाक दौरा पूरे कई सालों बाद हो रहा है। ऐसे में हेड कोच जस्टिन लैंगर का इस्तीफा देना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। वैसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ जस्टिन लैंगर का कॉन्ट्रैक्ट जून तक का था। लेकिन, समय से पहले उनका यूं इस्तीफा देना बताता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा। 
1644058727 18
बहरहाल, जस्टिन लैंगर के इस्तीफे के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को नया कोच नियुक्त किया है। बता दें, मैक्डोनाल्ड IPL में राजस्थान रॉयलस् को भी एक सीजन बतौर कोच अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हालांकि उन्हें एक सीजन के बाद ही फ्रेंचाइजी ने हटा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।