रवि शास्त्री का ये नया लुक देखा क्या आपने?? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रवि शास्त्री का ये नया लुक देखा क्या आपने??

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री कोचिंग छोड़ने के बाद अब आगे क्या करने वाले

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री कोचिंग छोड़ने के बाद अब आगे क्या करने वाले हैं? ये सवाल फैन्स को काफी समय से परेशान कर रहा था और अब ये सस्पेंस और भी ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें शास्त्री किचन में कुछ पकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आने के बाद से ही फैन्स कन्फ्यूज हैं कि शास्त्री आगे क्या करने वाले हैं?

‘स्टार स्पोर्ट्स इंडिया’ ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शास्त्री खुद से बनाई गई डिश को चखते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में लिखा है, ”कुछ तो पक रहा है… बताइए रवि शास्त्री किसलिए इधर आए हैं, जानकारी के लिए बने रहिए।” इसके अलावा प्रोमो के आखिर में लिखा है कि देखिए कौन एक नए अवतार के लिए आया है।

1640086670 ravi shastri india coach

हाल ही में हुआ टी-20 वर्ल्ड कप बतौर हेड कोच उनका आखिरी टूर्नामेंट था, जिसके बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया है। शास्त्री ने 2014 में टीम इंडिया के कोच के रूप में अपना पदभार संभाला था। उनकी कोचिंग में टीम टेस्ट में टॉप पर पहुंची और इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई। साथ ही उनके कोच रहते ही टीम ने 70 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। हालांकि, शास्त्री का कार्यकाल निराशाजनक रूप से समाप्त हुआ, क्योंकि भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।