World Cup 2019 :पत्नी हसीन जहां ने मोहम्मद शमी की हैट ट्रिक पर दिया ये बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

World Cup 2019 :पत्नी हसीन जहां ने मोहम्मद शमी की हैट ट्रिक पर दिया ये बयान

इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप 2019 में भारतीय टीम ने अपना बेहद

इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप 2019 में भारतीय टीम ने अपना बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। पहले पाकिस्तान को धोया और फिर अफगानिस्तान को हराकर अपने नाम जीत दर्ज की है।  अब भारत का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज से होने वाला है जिसके लिए खिलाडिय़ों ने अभी से ही मेहनत करनी शुरू कर दी है। 
1561364935 1c411 15612852854996 800
हाल ही में अफगानिस्तान की टीम के साथ खेले गए मैच में भारतीय गेंदबाज भी पूरे जोश में दिखाई दिए। वैसे देखा जाए तो इस मैच में सबसे ज्यादा अपने जलवा किसी ने बिखेरा तो वो कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। शमी ने अंतिम ओवर में हैट ट्रिक लेकर भारत को शानदाज जीत दिलाई। लेकिन इसी बीच शमी के शानदार प्रदर्शन पर उनकी पत्नी हसीन जहां का बयान सामने आया है। 
1561364943 2945

आखिर क्या कहा हसीन जहां ने?

भारतीय टीम अफगानिस्तान के साथ खेले गए मैच में सिर्फ 224 रनों का ही स्कोर खड़ा कर पाई। मैच में एक समय पर ऐसा लगा कि अफगानिस्तान की टीम इस लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर लेगी। लेकिन उसी समय मोहम्मद शमी ने अपना जादू दिखाया और अंतिम ओवर में हैट ट्रिक करके पूरे मैच को ही चेंज कर डाला। 
1561364952 fbf7cece 5fc6 4fb6 98c5 9eac03b4a717
शमी के इस प्रदर्र्श पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मीडिया से बात करते हुए बोला है कि भारतीय टीम को अगर वल्र्ड कप जीतना है तो इसी तरह से बढिय़ा प्रदर्शन जारी रखना होगा। क्योंकि अपने देश के लिए खेलना हर क्रिकेटर के लिए बड़ी गर्व की बात है और यदि आप अपनी टीम को जिताते हैं तो इससे अच्छी कोई और बात हो ही नहीं सकती। मेरी दिल से ख्वाहिश है कि भारतीय टीम विश्व कप लेकर आए। 
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी ने अपनी आतिशी गेंदबाजी से करोड़ों भारतीय फैंस का दिल जीत लिया,लेकिन शमी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें पूरे देश के सामने सिर झुकाना पड़ा था। दरअसल शमी की पत्नी हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार के ऊपर जान से मारने का आरोप लगाया था।
1561364975 image
इसके साथ ही शमी की पत्नी हसीन जहां ने ये भी आरोप लगाया कि शमी का दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध है। और इसी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। हसीन जहां ने बताया कि शमी के घरवाले उन्हें जगहर देकर मारने की कोशिश कर रहे थे।
1561365069 mohd shami 2
लेकिन शमी के लिए सबसे अच्छी बात ये हुई कि उनके ऊपर इतने सारे आरोप होने के बावजूद बीसीसीआई ने उनका साथ नहीं छोड़ा। शमी बेशक कुछ दिनों के लिए मैदान से बाहर रहे,लेकिन उनके प्रति बोर्ड का विश्वास कभी भी कम नहीं हुआ। राजनीतिक दवाब होने के बाद भी शमी लगातार मैच खेलते रहे इतना ही नहीं उन्होंने अपने ऊपर किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं आने दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।