भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर एक बार फिर से विमेंस बिग बैश लीग में खेलती नजर आएंगी. वो लगातार दूसरी बार इस लीग में हिस्सा ले रही है. इस साल के अंत में विमेंस क्रिकेट लीग का आठवां सीजन होने वाला है और हरमन मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलती नजर आएंगी. हालांकि वो पिछले साल भी इसी टीम की तरफ से खेलती हुई नजर आई थी.
हरमन ने पिछले सीजन में अपनी टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. 33 वर्षीय हरमन ने पीछले सीजन में अपनी ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 58 की औसत से 403 रन बनाई थी, और साथ ही साथ 15 विकेट भी चटकाई थी.
मेलबर्न रेनेगेड्स के जनरल मैनेजर जेम्स रोसेनगारटेन ने कहा कि हम काफी ज्यादा उत्साहित है, हरमनप्रीत को वापस अपने क्लब में शामिल करके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरमन विश्व की सबसे बेस्ट खिलाड़ी में से एक है, उनका रिकार्ड इस बात की गवाही देती है.
आपको बता दें कि हरमनप्रीत ने पिछले सीजन में कई मैच जिताऊ पारी खेली थी. वो एक अनुभवी खिलाड़ी है और प्रेशर के वक्त उनका पेसेन्स लेवल काफी बढ़िया है. इसके अलावा भारत की तरफ से बिग बैश लीग में भारतीय टीम की तूफानी बल्लेबाज शेफाली वर्मा, लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष और पूनम यादव जैसी खिलाड़ी भी इस आस्ट्रेलियाई लीग में खेलती नजर आएंगी.
इसके अलावा आपको बता दे कि हरमनप्रीत वर्तमान में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रही है और श्रीलंका दौरे पर अपनी टीम के साथ है, जहां उनकी टीम ने श्रीलंका को टी20 में 2-1 से सीरीज हराने बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमा चुकी है.